सदा सुखी रहिए CM साहब; भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी, पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने ट्विटर पर इन तस्वीरों के साथ दिल की बात लिख डाली
CM Bhagwant Mann Marriage Anniversary Wishes
CM Bhagwant Mann Marriage Anniversary: पंजाब के सीएम भगवंत मान के लिए आज की तारीख बेहद खास है। पिछले साल आज की तारीख में ही सीएम भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ अपनी दूसरी शादी रचाई थी। आज दोनों की शादी को एक साल पूरा हो गया। दोनों ही अपनी शादी की सालगिरह (मैरिज एनिवर्सरी) मना रहे हैं। सीएम मान और डॉ. गुरप्रीत कौर ने ट्विटर पर एक-दूजे को शुभकामनाएं देते हुए अपनी तस्वीरें साझा की हैं।
सीएम भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ एक सुंदर सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''डॉ. गुरप्रीत कौर मान को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं...।''
वहीं डॉ. गुरप्रीत कौर ने सीएम मान के साथ दो प्यारी सी तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- ''मैं दिन रात भगवान से बस दो ही चीजें मांगती हूं, एक कि उसका हाथ सदैव सिर पर बना रहे और दूसरा यह कि आपका साथ बना रहे। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।''
अर्थ प्रकाश समूह की तरफ से भी शुभकामनाएं
दैनिक अर्थ प्रकाश समूह भी सीएम भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर को उनकी मैरिज एनिवर्सरी पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है। अर्थ प्रकाश समूह की यही कामना है कि, आप दोनों स्वस्थ और सुखी रहें और आपके परिवार में हमेशा खुशियां ही खुशियां गूंजती रहें।
सीएम मान की मां की पसंद हैं डॉ. गुरप्रीत कौर
बतादें कि, सीएम भगवंत मान की शादी को लेकर जब अचानक ऐलान हुआ तो सभी चौंक गए थे। हालांकि, सीएम मान के घर-परिवार में बहुत पहले से ही उनकी शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। बताया जाता है कि, अपनी मां के कहने पर सीएम भगवंत मान ने दूसरी शादी की। सीएम मान की मां की इच्छा थी कि वह अपने बेटे का घर एक बार फिर बसते हुए देखें। डॉ. गुरप्रीत कौर भगवंत मान की मां की ही पसंद हैं। मां के कहने पर ही भगवंत मान गुरप्रीत से बात आगे बढ़ाई और शादी (CM Bhagwant Mann 2nd Marriage) को हां हो गई।
डॉ. गुरप्रीत कौर के बारे में बात करें तो वह हरियाणा के पेहोवा की रहने वाली बताई जाती हैं और एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं। बताया जाता है कि, डॉ. गुरप्रीत कौर का परिवार इस समय पंजाब के मोहाली में रहता है। डॉ. गुरप्रीत कौर तीन बहने हैं। जिनमें से वह सबसे छोटी हैं। बड़ी बहनों को शादी हो चुकी है और वह विदेश में रहती हैं।
पहली पत्नी का नाम इंदरप्रीत कौर
बतादें कि, सीएम भगवंत की पहली शादी इंदरप्रीत कौर से हुई थी। लेकिन कहा जाता है कि मान की राजनीति के चलते यह शादी चल नहीं सकी। इसीलिए साल 2015 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया। तलाक के बाद इंदरप्रीत दोनों बच्चों को लेकर अमेरिका चली गईं। भगवंत मान के बेटे का नाम दिलशान और बेटी का सीरत है।