तिहाड़ जेल पहुंचे CM भगवंत मान, VIDEO; AAP सुप्रीमो केजरीवाल से मुलाकात कर रहे, मिलने में कोई VIP ट्रीटमेंट नहीं
CM Bhagwant Mann in Tihar Jail To Meet AAP Chief Arvind Kejriwal
Bhagwant Mann in Tihar Jail: आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान तिहाड़ जेल पहुंचे हुए हैं। केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनसे सीएम भगवंत मान की यह पहली मुलाक़ात है।
एएनआई के हवाले से वीडियो
सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि, केजरीवाल और भगवंत मान की इस मुलाक़ात में किसी भी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं होगा। जेल मैन्युअल के आधार पर यह मुलाक़ात होगी। यानि जिस तरह से ये एक सामान्य आरोपी और सामान्य आगंतुक के बीच मुलाक़ात होती है। ठीक वैसे ही भगवंत मान और केजरीवाल में मुलाक़ात कराई जाएगी। हालांकि, इस दौरान तिहाड़ में सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है।
10 अप्रैल को नहीं दी थी मुलाक़ात की इजाजत
इससे पहले सीएम भगवंत मान 10 अप्रैल को केजरीवाल से तिहाड़ जेल जाकर मिलने वाले थे लेकिन तिहाड़ प्रशासन ने इसके लिए इजाजत नहीं दी थी। भगवंत मान के साथ संजय सिंह को भी केजरीवाल से मिलना था। दरअसल, तिहाड़ प्रशासन ने मुलाक़ात की इजाजत न दे पाने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। इसके बाद बीते शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन और पंजाब पुलिस के अधिकारियों में लंबी मीटिंग चली थी।
इस मीटिंग में केजरीवाल और भगवंत मान की मुलाक़ात को लेकर आईबी, दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी यूनिट, जेल यूनिट और पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल में सिक्योरिटी रिव्यु किया था। जिसके बाद सीएम भगवंत मान और केजरीवाल में 15 अप्रैल को मुलाक़ात निर्धारित की गई थी।
1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं केजरीवाल
ED द्वारा शराब घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। मालूम रहे कि, 21 मार्च को ईडी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की थी। ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताया है। ईडी का कहना है कि, उसके पास केजरीवाल के खिलाफ कई सबूत हैं।