CM Bhagwant Mann handed over pen to Patwaris

सीएम भगवंत मान ने कर दी बल्ले बल्ले, पटवारियों को सौंपी कलम; एक और किया ऐलान

CM Bhagwant Mann handed over pen to Patwaris

CM Bhagwant Mann handed over pen to Patwaris

CM Bhagwant Mann handed over pen to Patwaris- चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नए पटवारियों (राजस्व अधिकारियों) को नियुक्ति पत्र बांटे और उन्हें कलम सौंपी।

बता दें कि उन्होंने आम आदमी की सुविधा के लिए 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र बांटे। उन्होंने कहा, इसी के साथ सीएम मान ने ऐलान करते हुआ कहा कि पटवारियों का प्रशिक्षण भत्ता बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया है। बता दें कि पहले यह भत्ता 5000 रुपये दिया जाता था।

सीएम मान ने कहा कि ये कोई राजनीतिक रैली या कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि लोगों को समयबद्ध तरीके से सुविधाएं मिलें। लोगों ने मुझे कुर्सी नहीं जिम्मेदारी सौंपी है। लोग चाहते हैं कि अगले दिन नतीजा आए। ये पंजाब के आने वाले 30-40 वर्षों के लिए पंजाब में फैसलों संबंधी प्रोग्राम है।

आगे उन्होंने कहा कि कलम छोड़ हड़ताल वाला पंगा नहीं होना चाहिए। कलम जितनी इस्तेमाल होगी भत्ता उतना ही बढ़ता जाएगा। सी.एम. मान ने कहा कि एक कलम से आपके साइन लोगों के घरों में खुशिया ला सकती हैं और गलत साइन से घरों में कत्लों तक बात पहुंच सकती हैं इसलिए आपसे उम्मीद करती हूं कि आप सही फैसले करेंगे।