पंजाब के व्यापारियों के लिए CM भगवंत मान का ऐलान, मिलेगी यह सुविधा
CM Bhagwant Mann announcement for the traders of Punjab
Punjab News : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने फैसलों की झड़ी लगा रखी है| आयेदिन उनका कोई न कोई बड़ा फैसला देखने को मिल रहा है| वहीं, अब एक फैसला पंजाब के व्यापारियों से जुड़ा हुआ है| दरअसल, सीएम मान आज संगरूर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे| इसी दौरान उन्होंने कहा कि CLU, टैक्स और फायर ब्रिगेड के लिए पंजाब सरकार एक पोर्टल लॉन्च कर रही है| यह सिंगल-विंडो सिस्टम होगा। अब पंजाब के व्यापारियों को अनुमति के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। यहां व्यापारी शुल्क का भुगतान करेंगे और 10 मिनट के भीतर वह सभी दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त करे लेंगे|
अग्निपथ योजना पर पंजाब के युवाओं से की ये अपील...
इधर, CM भगवंत मान ने अग्निपथ योजना पर भी बात की| बतादें कि, सीएम मान अग्निपथ योजना पर अपना विरोध जता चुके हैं| वहीं आज उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश हैं, वे देश की सेवा में जाना चाहते हैं लेकिन, केंद्र सरकार उसपर भी पाबंदी लगा रही है। 17 साल में आ जाओ और 21 साल में भूतपूर्व सैनिक बन जाओ। 4 साल बाद वे क्या करेंगे? क्या सेना भी अब किराए पर रखी जाएगी? ऐसा नहीं होना चाहिए|
सीएम मान ने कहा कि पंजाब में भी युवाओं ने आक्रोश दिखाया है। मैं प्रधानमंत्री को इस बारे में चिट्ठी लिखूंगा। मैं नौजवानों से आग्रह करता हूं कि वे पंजाब की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है|