CM Arvind Kejriwal- योगी को 2 महीने में CM पद से हटा देंगे PM मोदी; केजरीवाल ने कहा- अमित शाह बनेंगे देश के प्रधानमंत्री

योगी को 2 महीने में CM पद से हटा देंगे PM मोदी; जेल से बाहर आए केजरीवाल ने कहा- अमित शाह बनाए जाएंगे देश के प्रधानमंत्री

CM Arvind Kejriwal Speech On CM Yogi PM Modi Amit Shah News Update

Delhi CM Arvind Kejriwal: शराब घोटाले में जेल गए सीएम अरविंद केजरीवाल अब बाहर आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी है। वहीं जेल से बाहर आते ही केजरीवाल एक्शन में नजर आ रहे हैं और पीएम मोदी व बीजेपी पर ताबड़तोड़ तरीके से हमलावर हैं। दरअसल, जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने आज दिल्ली में मीडिया और आम आदमी पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा दावा कर डाला।

योगी को 2 महीने में CM पद से हटा देंगे PM मोदी

सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी। यहां तक की पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को भी नहीं छोड़ा, जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, लेकिन उन्हें CM नहीं बनाया गया और उनकी राजनीति खत्म कर दी।

केजरीवाल ने कहा कि, इसी प्रकार वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर, रमन सिंह की राजनीति भी खत्म कर दी गई। वहीं अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अब ये योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे। केजरीवाल ने दावा किया कि, अगर पीएम मोदी यह चुनाव जीत गए तो सरकार बनने के बाद पहले अगले दो महीने में उत्तर प्रदेश के सीएम को बदल दिया जाएगा। योगी को CM पद से हटा दिया जाएगा। यही तानाशाही है।

'वन नेशन वन लीडर' के मिशन पर PM मोदी

केजरीवाल का कहना है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है। उस मिशन का नाम है 'वन नेशन वन लीडर'। जिसमें देश में सिर्फ एक तानाशाह की तानशाही चलेगी। केजरीवाल ने कहा कि, देश के सारे नेताओं को पीएम मोदी खत्म करना चाहते हैं। जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेज देंगे और जितने भाजपा के नेता हैं, उन नेताओं को निपटा देंगे, उनकी राजनीति खत्म कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि लिख के ले लो अगर पीएम मोदी यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे। जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में दिखाई देंगे।

अमित शाह बनाए जाएंगे देश के प्रधानमंत्री

केजरीवाल का कहना है कि, इंडिया गठबंधन से सवाल होता है कि, आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? आज मैं बीजेपी से पूछता हूं कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा? अगर देश में बीजेपी की सरकार बनती है तो किसे बनाया जाएगा प्रधानमंत्री? केजरीवाल ने कहा कि, पीएम मोदी अगले वर्ष सितंबर में 75 साल के हो रहे हैं और बीजेपी के अंदर 75 साल का होने पर रिटायर किए जाने का नियम है। 2014 में सरकार में आने के बाद यह नियम खुद पीएम मोदी ने ही बनाया था और इसके बाद लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा, सुमित्रा महाजन को रिटायर कर दिया गया। इसलिए अब जब पीएम मोदी 75 साल के होने पर रिटायर होंगे तो तो फिर प्रधानमंत्री कौन होगा? कौन प्रधानमंत्री उम्मीदवार होगा?

केजरीवाल ने कहा कि, मैं पूछना चाहता हूं कि पीएम मोदी, क्या आप अपने खास अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं? केजरीवाल ने कहा कि, मैं देश के लोगों को आगाह करता हूं कि मोदी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं, वो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। इसलिए जो भी बीजेपी को वोट देने जायें तो वो ये सोच कर जाएँ कि आप मोदी को वोट देने नहीं जा रहे, आप अमित शाह को वोट देने जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि, मैं मोदी-अमित शाह से पूछना चाहता हूँ कि ये मोदी की गारंटी पूरी कौन करेगा?

वैसे तो BJP की सरकार नहीं बन रही

यहां केजरीवाल ने इस बार बीजेपी की सरकार न बनने की बात भी कही। केजरीवाल ने कहा कि, इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। क्योंकि पूरे देश में नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सीटें घट रही हैं। इनकी 220-230 से ज्यादा सीटें नहीं आ रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा और यहां का LG दिल्ली वालों का होगा।

मेरे लिए CM पद इम्पोर्टेन्ट नहीं

केजरीवाल ने कहा कि, किसी को उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच मैं बाहर आ पाऊंगा, लेकिन लोगों की दुआओं और ऊपर वाले के आशीर्वाद से आज मैं जेल से बाहर हूं। केजरीवाल ने कहा कि मेरे लिए सीएम पद इम्पोर्टेन्ट नहीं है। उन्हें पता है कि अगले 20 साल तक वो दिल्ली में नहीं जीत सकते। इसलिए झूठे केस में मुझे गिरफ्तार कराया। मैंने तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करने के लिए पद से इस्तीफा नहीं दिया। मैं तानशाही के खिलाफ तन-मन-धन से संघर्ष कर रहा हूं और इसमें देश के 140 करोड़ लोगों के साथ मांग रहा हूं।

आप को कुचलने में पीएम ने कोई कसर नहीं छोड़ी

शराब घोटाले में जेल भेजने को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जैसी एक छोटी सी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी। एक साथ हमारे 4 टॉप लीडर को जेल में डाल दिया, उनको लगा था कि पार्टी खत्म हो जाएगी। लेकिन AAP सिर्फ एक पार्टी नहीं, एक सोच है, जितना ये खत्म करेंगे, उतनी ही हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि तुम जनतंत्र को जेल में डालोगे तो जेल से जनतंत्र चला कर दिखा देंगे।

BJP में देश के चोर, उच्चकों की भीड़ इकट्ठी

केजरीवाल ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े चोर, उच्चकों और डकैतों को अपनी पार्टी में इकठ्ठा किया है और कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं। पीएम को अगर भ्रष्टाचार से लड़ना सीखना है तो वह अरविंद केजरीवाल से सीखें। क्योंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल ने असली लड़ाई लड़ी है। हमने भ्रष्टाचार के मामले में अपने मंत्रियों को भी नहीं छोड़ा है। विपक्ष और मीडिया को ना मालूम होते हुए भी उन्हें जेल भेज दिया।