चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर अरविंद केजरीवाल का ट्वीट; BJP की जीत पर बोले- दिनदहाड़े बेईमानी की, इस हद तक गिरना चिंताजनक
CM Arvind Kejriwal On Chandigarh Mayor Election Result Live
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। बीजेपी ने 16 वोटों के साथ मेयर पद पर बाजी मार ली है। जबकि 8 वोट इनवैलिड हो जाने से आप-कांग्रेस गठबंधन को 12 वोट पाकर हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद आप-कांग्रेस में भारी विरोध और गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। आप-कांग्रेस का कहना है कि, मेयर चुनाव में बीजेपी द्वारा जीत के लिए सरेआम धक्केशाही की गई है। वहीं आप-कांग्रेस ने चुनाव के पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर भी फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मेयर चुनाव में बेईमानी की बात कही है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल का ट्वीट आया है।
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है। वहीं आम आदमी पार्टी ने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह का एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें पीठासीन अधिकारी द्वारा वोटों पर पेन चलाया जा रहा है।
वीडियो शेयर करते हुए आप ने लिखा- BJP ने Chandigarh Mayor Election में की लोकतंत्र की हत्या की है। मेयर चुनाव में INDIA Alliance के पास बहुमत होने के बाद जीत निश्चित थी। लेकिन BJP ने गुंडागर्दी कर मेयर चुनाव जीत कर बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। अगर बीजेपी एक मेयर चुनाव में ऐसी धक्केशाही कर रही है तो लोकसभा चुनाव हारने पर क्या करेगी?
BJP ने Chandigarh Mayor Election में की लोकतंत्र की हत्या‼️
मेयर चुनाव में INDIA Alliance???????? के पास बहुमत होने के बाद जीत निश्चित थी
लेकिन BJP ने गुंडागर्दी कर मेयर चुनाव जीत कर बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी
अगर बीजेपी एक मेयर चुनाव में ऐसी धक्केशाही कर रही है
तो लोकसभा… pic.twitter.com/5Y3Pbi3opO