केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं; गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ याचिका दाखिल की थी, ED को नोटिस जारी हुआ
CM Arvind Kejriwal No Relief From Delhi High Court On Arrest Plea
CM Kejriwal Delhi High Court: शराब घोटाले में गिरफ्तार और ईडी की रिमांड काट रहे सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से एक बार फिर कोई राहत नहीं मिली है। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने आज बुधवार को ईडी द्वारा गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ दाखिल केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की। जहां इस सुनवाई में हाईकोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी और रिमांड से तत्काल राहत देने का फिलहाल कोई फैसला नहीं दिया। हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई बुधवार 3 अप्रैल को होगी। बता दें कि, केजरीवाल ने गिरफ्तारी और रिमांड को अवैध बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी और मांग की थी कि तत्काल रिहाई की जाए।
28 मार्च को कोर्ट में केजरीवाल का बड़ा खुलासा
शराब घोटाले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में हैं। कल केजरीवाल की रिमांड खत्म हो रही है। ऐसे में उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। लेकिन केजरीवाल की पेशी से पहले उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक बड़ा बयान जारी किया है। सुनीता केजरीवाल का कहना है कि, शराब घोटाले की जांच में ED ने पिछले दो साल में 250 से ज़्यादा छापेमारी कीं लेकिन अभी तक किसी भी छापेमारी में ईडी को एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ। तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है? इसे लेकर अब अरविंद केजरीवाल 28 मार्च को कोर्ट में पूरे देश के सामने खुलासा करेंगे। वे इसका सबूत भी देंगे।
शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल
ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर छानबीन और लगभग दो घंटे तक केजरीवाल से पूछताक्ष की थी। वहीं केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद अगले दिन ईडी ने उन्हें राउज़ एवेन्यू कोर्ट पेश किया। जहां कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। ईडी अब रिमांड पर केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। ज्ञात रहे कि, इस मामले में केजरीवाल के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों तिहाड़ जेल में बंद हैं।