CM Kejriwal ED Summons| ED के सामने आज पेश नहीं होंगे केजरीवाल, समन पर जवाब देते हुए कही ये बात
BREAKING

CM केजरीवाल पर बड़ी खबर; ED के सामने पेश नहीं होंगे, गिरफ्तार होने की आशंका, समन पर जवाब देते हुए कही ये बात

CM Arvind Kejriwal ED Summons Delhi Latest News Update

CM Arvind Kejriwal ED Summons Delhi Latest News Update

CM Kejriwal ED Summons: आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। ज्ञात रहे कि, ईडी ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में समन जारी किया था और पूछताक्ष के लिए 2 नवम्बर को यानि आज अपने कार्यालय में बुलाया था। वीरवार सुबह 10 बजे के पहले-पहले तक यह खबर आ रही थी कि केजरीवाल ईडी के सामने पेश होने जाएंगे। ऐसे में पूरे देश की नजर भी केजरीवाल पर बनी हुई थी। क्योंकि आशंका जताई जा रही थी कि पूछताक्ष के बाद ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं केजरीवाल से पूछताक्ष को लेकर ईडी ऑफिस की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई थी। इसके अलावा राजघाट के बाहर भी भारी सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी। क्योंकि अंदेशा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ED कार्यालय के लिए रवाना होने से पहले राजघाट आएंगे।

ईडी के सामने पेश न हो पाने के लिए केजरीवाल ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल को आज चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश जाना है। वह पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो करेंगे। केजरीवाल ने यही कारण बताते हुए ईडी के सामने पेश न हो पाने की बात कही है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने ED के समन पर हमला बोलते हुए कहा कि, उन्हें भेजा गया समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ED को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।

सत्ता के नशे में चूर है बीजेपी

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर AAP विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया देख रही है कि केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है और वह इतनी अहंकारी है कि हर छोटी राजनीतिक पार्टी को कुचल देना चाहती है। आम आदमी पार्टी एक उभरती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और भाजपा सरकार उसे कुचलने के लिए हर कोशिश कर रही है।

मालूम रहे कि, इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। वहीं सिसोदिया के अलावा इसी मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। संजय सिंह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली हाई कोर्ट से संजय सिंह की भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।