अयोध्या में CM केजरीवाल और भगवंत मान; परिवार समेत भगवान रामलला के दर्शन किए, एयरपोर्ट से निकल सीधा राम मंदिर पहुंचे
CM Arvind Kejriwal Bhagwant Mann In Ayodhya For Ramlala Darshan
CM Kejriwal In Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में आम लोगों के साथ-साथ नेताओं की भी जमकर हाजिरी लग रही है। मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री और विधायक रामलला के दर्शन करने पहुंचे रहे हैं। इस कड़ी में आज आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी अयोध्या पहुंचे। केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी अयोध्या आए। वहीं रामलला दर्शन के लिए दोनों के परिवार के लोग भी साथ मौजूद रहे और सबने राम मंदिर पहुंच अद्भुत-अलौकिक भगवान रामलला के दर्शन किए। रामलला का आशीर्वाद लिया।
रामलला के दर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा- माता-पिता और अपनी धर्मपत्नी के साथ आज अयोध्या जी पहुँचकर श्रीराम मंदिर में रामलला जी के दिव्य दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भगवंत जी एवं उनका परिवार भी साथ रहा। सबने मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के दर्शन किए एवं देश की तरक़्क़ी के साथ समस्त मानवता के कल्याण की प्रार्थना की। प्रभु श्री रामचंद्र जी सबका मंगल करें। जय श्री राम
माता-पिता और अपनी धर्मपत्नी के साथ आज अयोध्या जी पहुँचकर श्रीराम मंदिर में रामलला जी के दिव्य दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भगवंत जी एवं उनका परिवार भी साथ रहा। सबने मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के दर्शन किए एवं देश की तरक़्क़ी के साथ समस्त मानवता के… pic.twitter.com/P6L8StiSOv
बता दें कि, दोपहर करीब 12 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान अपने-अपने परिवार के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए साथ में रवाना हुए थे। वहीं अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचकर केजरीवाल और भगवंत मान सीधा अपने परिवार के साथ राम मंदिर के लिए निकल गए। इस बीच एयरपोर्ट के पास मीडिया का जमावड़ा था लेकिन केजरीवाल और भगवंत मान ने वहां रुककर कोई बयानबाजी नहीं की।
BJP ने निशाना साधा
अरविंद केजरीवाल के अयोध्या पहुँचने पर BJP ने निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से किनारा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंततः श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच ही गए. चलो थोड़ा देर से ही सही, समझ में आ गया कि राम जी ही करेंगे बेड़ा पार! बीजेपी ने कहा कि, समझ ये नहीं आता है कि आखिर चुनाव के दौरान ये चुनावी हिंदू मंदिर क्यों जाने लगते हैं?'