कोर्ट नहीं पहुंचे केजरीवाल; वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए, इस तरह पेश होने की वजह बताई, शराब घोटाले में अगली पेशी इस दिन
CM Arvind Kejriwal Appeared In Court Through Video Conferencing
Kejriwal Appeared In Court: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ED की पूछताक्ष में शामिल न होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी थी। लेकिन केजरीवाल कोर्ट नहीं पहुंचे। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। केजरीवाल ने कोर्ट को शारिरिक रूप से पेश न होने पाने की वजह बताई। केजरीवाल ने कोर्ट को बताया कि, दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के चलते और विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के कारण वह आज कोर्ट में शारिरिक रूप से पेश होने असमर्थ रहे हैं। लेकिन अगली तारीख में वह कोर्ट में जरूर पेश होंगे। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की पेशी के लिए अब 16 मार्च की अगली तारीख तय की है।
दिल्ली सीएम के वकील रमेश गुप्ता ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने शारिरिक रूप से उपस्थिति से छूट के लिए कोर्ट से गुजारिश की थी। कोर्ट ने केजरीवाल की यह गुजारिश स्वीकार की और उन्हें छूट देते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अनुमति दे दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए केजरीवाल ने कहा कि आज मैं आना चाहता था पर दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के चलते और विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के कारण नहीं आ सका। जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 16 मार्च रख दी। वकील ने कहा कि, उस दिन अरविंद केजरीवाल शारिरिक रूप से कोर्ट में पेश होंगे। मालूम रहे कि, 7 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का आदेश सुनाया था।
ED की शिकायत पर केजरीवाल को बुलाया गया
दरअसल, पांच समन ठुकराने और पूछताक्ष के लिए शामिल होने पर ईडी ने 3 फरवरी को राउज़ एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राउज़ एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। कोर्ट में शिकायत देते हुए ईडी ने कहा था कि, अरविंद केजरीवाल को एक के बाद एक 5 समन जारी किए गए और पूछताक्ष के लिए बुलाया गया। लेकिन वह एक बार भी पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने बार-बार समन को दरकिनार किया और जांच को नजरंदाज किया। वहीं ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि, अरविंद केजरीवाल शनिवार 17 फरवरी को कोर्ट आकर खुद अपना पक्ष रखें।
ED ने केजरीवाल को छठी बार समन जारी किया
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को फिर बुला लिया है। ईडी ने केजरीवाल को अब छठी बार समन जारी किया है और 19 फरवरी को पूछताक्ष के लिए कार्यालय में पेश होने को कहा है। इससे पहले केजरीवाल ने ईडी के पांच समन ठुकराते हुए कहा था कि राजनीतिक दबाव में ईडी ने उन्हें गैरकानूनी समन भेज रही है। केजरीवाल का कहना था कि बीजेपी उन्हें ईडी से गिरफ्तार करवाकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराना चाहती है।
पहले समन पर 2 नवंबर को पूछताक्ष के लिए बुलाया
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को सबसे पहले पूछताक्ष के लिए 2 नवंबर को तलब किया था लेकिन केजरीवाल नहीं गए थे। उस वक्त केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के लिए व्यस्त होने की बात कही थी। साथ ही केजरीवाल ने ED के समन पर उस समय भी हमला बोलते हुए कहा था कि, उन्हें भेजा गया समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ED को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए। इसके बाद केजरीवाल ने एक लेटर भेजकर ईडी से यह भी पूछा था कि मैं संदिग्ध हूं या गवाह।
दूसरे समन पर 21 दिसंबर को पूछताक्ष के लिए बुलाया
वहीं ईडी ने इसके बाद केजरीवाल को दूसरा समन जारी करते हुए 21 दिसंबर को पूछताक्ष के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल दूसरी बार ईडी के सामने नहीं गए। 21 दिसंबर वाले समन को लेकर केजरीवाल ने कहा था- ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध और गैरकानूनी है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। केजरीवाल का कहना था कि, मैं हर क़ानूनी समन मनाने को तैयार हूं। वहीं इस बीच अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर को 10 दिन की छुट्टी लेकर विपश्यना ध्यान केंद्र के लिए निकल गए थे। जहां से वह 30 दिसम्बर को वापस लौटे।
तीसरे समन पर 3 जनवरी को पूछताक्ष के लिए बुलाया
ईडी ने केजरीवाल को 3 जनवरी के लिए तीसरा समन जारी किया था और पूक्षताक्ष में शामिल होने के लिए बुलाया था लेकिन केजरीवाल एक बार फिर जाने से मना कर गए। केजरीवाल ने ईडी के इस समन को भी अवैध बता दिया। केजरीवाल का कहना था कि, वह ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन ईडी ने उन्हें जिस तरह से समन भेज रही है वो गैरकानूनी है। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि, लोकसभा चुनाव के पहले ही ईडी क्यों उन्हें समन भेज रही है? केजरीवाल का कहना था कि, केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है।
चौथा समन भेजकर 18 जनवरी को पूक्षताक्ष के लिए बुलाया
तीसरे समन पर शामिल न होने पर ईडी ने केजरीवाल को चौथी बार समन भेजा। ईडी ने केजरीवाल को चौथा समन भेजकर 18 जनवरी को पूक्षताक्ष के लिए अपने कार्यालय बुलाया था। हालांकि, ईडी के इस चौथे समन पर भी केजरीवाल पूक्षताक्ष में शामिल होने नहीं गए। केजरीवाल का कहना था कि, केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी उन्हें बार-बार गैरकानूनी समन भेज रही है। इसलिए वह पेश होने क्यों जायें? केजरीवाल का कहना था कि, ठीक लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है। ईडी के जरिये उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए साजिश रची जा है. उन्हें पूछताक्ष के बहाने गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पांचवा समन भेजकर 2 फरवरी को पूक्षताक्ष के लिए बुलाया
चौथे समन में पेश न होने पर ईडी ने केजरीवाल को 2 फरवरी के लिए पांचवा समन जारी किया था और पूक्षताक्ष के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल ने लगातार पांचवीं बार ईडी का समन ठुकरा दिया था। केजरीवाल का कहना था कि, ईडी का यह समन भी पूरी तरह से गैरकानूनी है। बाकी चार समन की तरह ये समन भी उन्हें राजनीतिक दबाव में भेजा गया है। क्योंकि बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवाकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराना चाहती है। वहीं आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने कहा था कि, पीएम मोदी ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाने की साजिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने केजरीवाल को गिरफ्तार करवाने और दिल्ली की मौजूदा सरकार को गिराने का लक्ष्य बनाया हुआ है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम ED के वैध समन का ही पालन करेंगे।