कुल्लू की गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फटने से भरी तबाही, 2 पुल बहे; कुछ मवेशियों के बहने का समाचार भी
- By Arun --
- Tuesday, 25 Jul, 2023

Cloudburst caused devastation in Panchnala of Gadsa Valley of Kullu, 2 bridges washed away; news of
कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में बरसात ने कहर ढा रखा है। आज तड़के लगभग 4 बजे के करीब कुल्लू की गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फटा है। जिससे क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है। बादल फटने से दो पुल बह गए हैं। बादल फटने से कुछ मवेशियों के बहने का समाचार हैं।
भुन्तर. गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भुन्तर. गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है । बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। पटवारी मौके पर पहुंच चुका है तथा नायब तहसीलदार भुन्तर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।