वीकेंड पर क्लबों की हुई जांच, दो युवतियों की तबियत बिगड़ी
High music becomes a problem for senior citizens
पुलिस ने सही सलामत मोहाली घर पहुंचाया
हाई म्यूजिक बना वरिष्ठ नागरिकों की मुसीबत
एसीपी ने बंद करवाया म्यूजिक कहा अगली बार साथ ले जायेंगे म्यूजिक सिस्टम
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। High music becomes a problem for senior citizens: शहर के क्लबों में देररत तक बजता हाई म्यूजिक लोगों के लिए भारी मुसीबत बन चुका है। खासतौर पर सीनियर सिटीजन अपना दुखड़ा चाह कर भी किसी को बताने में असमर्थ हैं वहीं नजदीक अस्पतालों में मरीजों को भी हाई म्यूजिक से तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।
इस वीकेंड पर एसीपी सुरिंदर कुमार के नेतृत्व में पंचकूला के तमाम क्लबों में छानबीन की गई। सेक्टर 9 के पर्पल फ्रॉग और सेक्टर 5 के क्लब दा बुरेगा में की चेकिंग की गई। क्लब के बाहर कर रहे हुड़दंगी को एसीपी की डांट खानी पड़ी।
चेकिंग के दौरान दो लड़कियों की तबियत खराब होने से पुलिस ने उनकी मदद की। युवतियों की तबियत खराब होने पर पानी और दवाई। देर रात 3 बजे घर जा रही युवतियों को कहा कि जब तक आपकी कैब नही आती तब तक आपके लिए हम खड़े है। पूरी पुलिस फ़ोर्स ने युवतियों को सही सलामत मोहाली उनके घर पहुंचाया। इस बार शहर के सभी क्लब के चारो तरफ पुलिस की चेकिंग रही। पुलिस ने ड्रनकन ड्राइविंग नाका लगा कर वाहनों की चेकिंग की। युवक युवतियों ने चालान से बचने के लिए अपनी कल्ब के बाहर गाड़िया खड़ी करके कैब पर रवाना हुए।
इन क्लबों में हुई कार्रवाई
बुरेगा वल्ब में डीजे की आवाज कम रखने की चेतवानी दी। उन्होंने कहा कि अगली बार डीजे साथ ले जाएंगे। पंचकूला के सेक्टर 20 के पॉश क्लब के दोनों तरफ रहा नाका लगा कर जांच की। उस रोड पर किसी भी गाड़ियों को बिना चेकिंग के अंदर या बाहर नही जाने दिया गया। इस प्रकार पंचकूला के सेक्टर 9 के पर्पल फ्रॉग के दोनों तरफ रहा नाका। सेक्टर 11 के अलिफ लैला उस लाइन में तीन और क्लब है। एक तरफ नाका और दूसरी तरफ रोड पर बेरिग्रेडिंग से रसियो से बंद किया गया। सेक्टर 5 के क्लब मोब के बाहर नाका लगाया। दा बुरेगा क्लब के कुछ दूरी पर भी की गई नाकाबंदी। बिना चेकिंग और ड्रंकन ड्राइव पर चेक किये। गाड़ियों को बाहर नही निकलने दिया गया। सेक्टर 5 के केसी और दा काऊ होटल की पार्किंग को क्लोज किया गया। वहां बेरिंग लगाकर पार्किंग क्लोज की गई। ताहिती रोजाना क्लब और स्विस क्लब के बाहर वाली रोड पर कमांडो माजूद रहे। सर्कल सेक्टर 5 वाली रोड को बंद किया गया। सेक्टर 5 के एस्केप और वेदा क्लब के बाहर नाकाबंदी की गई और सेक्टर 5 के धरना ग्राउंड वाली दोनों तरफ वाली रोड को रसियो और बेरिंग लगाकर बन किया गया। एसीपी सुरिंदर कुमार के साथ एसएचओ सेक्टर 5 रूपेश चौधरी, सब इंस्पेक्टर सतिंदर नरवाल सेक्टर 10 के चौन्की इंचार्ज विजय कुमार। और एक बस फ़ोर्स की। और दो गाड़ियों में ब्लैक कमांडो मौजूद रहे।
यह पढ़ें:
मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों के लिए लगाई सौगातों की झड़ी
Haryana : भारत ने योग के रूप में संपूर्ण मानवता को दिया अमूल्य उपहार: देवेंद्र सिंह बबली