चंडीगढ़ के क्लब मालिक को आई फिरौती की कॉल, केस दर्ज
- By Vinod --
- Monday, 03 Jul, 2023
Club owner of Chandigarh received extortion call
Club owner of Chandigarh received extortion call- चंडीगढ़ के कारोबारियों को गैंगस्टरों की फिरौती के लिए आ रही कॉल के मामले बजाए घटने के बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला चंडीगढ़ के क्लब प्लेबॉय मालिक से जुड़ा है जिन्हें पिछले सप्ताह पंजाब के एक गैंगस्टर जैंटा ने कॉल कर 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी। पंचकूला में रह रहे इस कारोबारी ने कॉल आने के बाद स्थानीय पुलिस को शिकायत दे दी है। बताया जा रहा है कि होटल के मालिक को गैंगस्टर जैंटा ने कॉल कर फिरौती मांगी और पैसे न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। जैंटा का नाम कुख्यात लारेंस बिश्नोई ग्रुप से जोडक़र पुलिस जांच कर रही है।
पंचकूला पुलिस के एसीपी अरविंद कंबोज के मुताबिक होटल मालिक को धमकी आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए कॉल को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। अब तक पुलिस इस मामले की जांच करते हुए अन्य गुर्गों से जैंटा के बारे में पता लगाया जा रहा हैं। इसके लिए पुराने रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि कारोबारी को कॉल आने के बाद पंचकूला सेक्टर 5 में वेदा क्लब के बाहर बीच रास्ते में संचालक को घेरने की कोशिश की गई थी। इस दौरान हमलावर द्वारा फायरिंग करने की बात भी सामने आई। पुलिस इसे भी गैंगस्टरों की वारदात से जोड़ कर जांच कर रह है। सूत्रों की मानें तो कुख्यात लारेंस बिश्नोई से पूछताछ में पहले भी जैंटा का नाम सामने आया था। आरोपी पंजाब में सक्रिय रहा है। गौरतलब है कि चंडीगढ़ पुलिस ने दो साल पहले सेक्टर 12 में दवाइयों के कारोबारी को कॉल कर फिरौती मांगने के मामले में केस दर्ज किया था। इस कॉल के पीछे भी लारेंस बिश्नोई का हाथ होने की आशंका जता कर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी लारेंस का प्रोडक्शन वारंट लेकर उसे इस केस के सिलसिले में पूछताछ की थी।
होटल और क्लबों के बाहर पुलिस सतर्क
पंचकूला शहर में होटल और क्लबों के बाहर सुरक्षा के दृष्टिगत सतर्कता बढ़ा दी है। कारोबारियों को फिरौती को लेकर आ रही कॉल को देखते हुए पुलिस ने कारोबारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस तरह की कॉल आते ही पुलिस को तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते आरोपी को ट्रेस करने में किसी तरह की परेशानी न आए। खासतौर पर शनिवार और रविवार के दिनों में पुलिस क्लबों और होटलों के बाहर चौकसी बरत रही है।