खूब झमाझम बरसे बादल, मौसम कर दिया सुहाना
- By Vinod --
- Tuesday, 27 Aug, 2024
Clouds rained heavily, made the weather pleasant
Clouds rained heavily, made the weather pleasant- चंडीगढ़I चंडीगढ़ में कई दिनों की गर्मी के बाद अचानक सोमवार-मंगलवार की रात मौसम बदला गया। पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। लोगों को गर्मी से जबरदस्त राहत मिली है। बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है। अधिक तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री रहा है। मंगलवार को सुबह हालांकि तेज धूप खिली लेकिन थोड़ी देर बादल भी छाए रहे। हालांकि विभाग की ओर से किसी तरह का कोई अलर्ट तो नहीं है लेकिन कुछ जगह बारिश की संभावना है। ट्राइसिटी के पंचकूला और मोहाली में भी यही हालात हैं। दोनों इलाकों में सोमवार-मंगलवार की रात बारिश हुई है।
एक घंटे में हुई 21.3 एमएम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में मौसम बदला है और मानसून एक्टिव हुआ है। ऐसे में एक दिन में 21.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। यह बारिश एक घंटे में हुई है। जबकि चंडीगढ़ मौसम विभाग की चंडीगढ़ एयरपोर्ट ऑबजर्वेटरी में 0.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अभी भी मानसून सीजन में होने वाली बारिश से कम बादल बरसे हैं। एक जून से लेकर अब तक इस इलाके में 545.8 एमएम बारिश होती है लेकिन यहां पर 22.2 एमएम कम बारिश दर्ज की गई है। जबकि मोहाली और पंचकूला में देर रात में भी बारिश हुई। जिसकी डिटेल मौसम विभाग की तरफ से जारी की जाएगी।
30 और 31 अगस्त को बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में इस हफ्ते बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है लेकिन 30 अगस्त से एक सितंबर तक अच्छी बारिश के आसार हंै। इसी तरह ही ट्राइसिटी में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। इस समय अवधि में कोई अलर्ट नहीं है। इस दौरान तापमान 27 डिग्री से 37 डिग्री के बीच में रहेगा। वहीं, अब मानसून सीजन को महीने से भी कम समय रह गया है।
बारिश में इन चीजों का रखे ख्याल
मौसम विभाग का कहना है कि भले ही बारिश थोड़ी हो या बहुत लेकिन अलर्ट रहने की जरूरत अधिक रहती है। ऐसे में पानी से भरे इलाकों में जाने से परहेज करना चाहिए। जो भी कमजोर स्ट्रक्चर हो उनके नीचे खड़े होने से बचना चाहिए। पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए। गाड़ी धीरे चलानी चाहिए। जहां तक हो सके घर से तय समय से पहले निकलना चाहिए। क्योंकि बारिश के मौसम में जाम की दिक्कत होती जाती है। इसके अलावा घरों में छतों आदि पर पानी जमा न होने दे।