Cloud burst in the upper part of village Panchayat Chanhauta of Holi Valley of Chamba district in the morning, shops and houses were washed away.
BREAKING

चंबा जिला की होली घाटी की ग्राम पंचायत चन्हौता के ऊपरी हिस्से में सुबह बादल फटा; दुकानें व घराट बहे

Cloud burst in the upper part of village Panchayat Chanhauta of Holi Valley of Chamba district in the morning, shops and houses were washed away.

Cloud burst in the upper part of village Panchayat Chanhauta of Holi Valley of Chamba district in th

चंबा:हिमाचल में हर दिन बादल फटने की घटनाएम सामने आ रही हैं। बादल फटने से मकानों , सड़कों को नुकसान हो रहा है साथ ही नदी नाले भी उफान पर है। चंबा जिला की होली घाटी की ग्राम पंचायत चन्हौता के ऊपरी हिस्से में गुरुवार सुबह अढ़ाई बजे के करीब एक बार फिर बादल फटा। इसके चलते इस इलाके के मच्छेतर नाले में बाढ़ आ गई। मलबे के सैलाब में दो दुकानें,तीन घराट बह गए हैं।

घरों में जब लोग सोए हुए थो अचानक जोर का धमाका हुआ और नाले में बाढ़ आ गई। इस धमाके से पूरा मच्छेतर गांव हिल गया। लोग घरों के भीतर से निकल बाहर आ गए। बाढ़ से मच्छेतर पुल को भी नुकसान पहुंचा है।

बहरहाल सूचना मिलते ही तहसीलदार होली प्रकाश चंद, जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार और पंचायत प्रधान मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुट गए हैं।