Cloud Burst in Kullu| हिमाचल में कुदरत का कहर; कुल्लू में बादल फटा, तबाही में जान-माल का भारी नुकसान, गाड़ियां बहकर क्षतिग्रस्त हुईं

हिमाचल में कुदरत का कहर; कुल्लू में बादल फटा, तबाही में जान-माल का भारी नुकसान, गाड़ियां बहकर क्षतिग्रस्त हुईं, ये रहे VIDEO

Cloud Burst in Kullu

Cloud Burst in Kullu

Cloud Burst in Kullu: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर बदस्तूर जारी है। पिछले दिनों की भारी बारिश के चलते जहां हिमाचल ने भारी नुकसान उठाया तो वहीं अब कुल्लू में बादल फटने की घटना घटी है। बादल फटने के बाद भारी बारिश ने कुल्लू में जमकर तबाही मचाई। नाले-नदियां उफान पर गए और बाढ़ का ऐसा मंजर पैदा हुआ कि एक शख्स की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। लोगों को माली नुकसान भी हुआ है। भारी बारिश और बाढ़ में लोगों की गाड़ियां बहकर क्षतिग्रस्त हो गईं।

कुल्लू के काईस गांव में फटा बादल

डीएसपी मुख्यालय राजेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि, कुल्लू के काईस गांव में शनिवार सुबह अचानक बादल फटने की घटना हुई और इसके बाद भारी बारिश और पानी के सैलाब में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। साथ ही सैलाब में 9 गाड़ियां बहकर क्षतिग्रस्त हुईं। डीएसपी ने कहा कि, बादल फटने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीमें गांव में पहुंच गईं थीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया था। प्रशासन बादल फटने की घटना में नुकसान का सटीक आकलन कर रहा है। नुकसान का सही आकलन जल्द ही विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

 

हिमाचल को बड़े पैमाने पर नुकसान

बहराल, हिमाचल इन दिनों बड़ी कठिन परिस्थिति से जूझ रहा है। बदल फटने और भारी बारिश से उफनाते नदी-नालों के बीच प्रदेश के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। लोग बेहाल हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मानसून आने के बाद हिमाचल में बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। वहीं पिछले दिनों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि भारी बारिश के चलते हिमाचल को लगभग 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

हिमचल में बारिश का अलर्ट

फिलहाल, हिमाचल में आगे के मौसम के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए 17 और 18 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 21 जुलाई तक प्रदेश में बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि, हिमाचल में जो उच्च और जोखिम वाले इलाके हैं वो सावधान रहें। इसके साथ ही निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।

यह पढ़ें-  मांग में सिंदूर नहीं मतलब प्लॉट खाली है... बागेश्वर सरकार पर मचा बवाल, महिलाओं को लेकर यह क्या बोल गए? भड़क रहे लोग