Himachal Cloud Burst- हिमाचल के 3 जिलों में बादल फटने से तबाही; शिमला और कुल्लू-मंडी में 50 से ज्यादा लोग लापता, इतनों के शव मिले
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

हिमाचल के 3 जिलों में बादल फटने से तबाही; शिमला और कुल्लू-मंडी में डरावना मंजर, 50 से ज्यादा लोग लापता, इतनों के शव मिले

Cloud Burst Heavy Flood in Shimla

Cloud Burst Heavy Flood in Shimla, Kullu And Mandi Himachal Pradesh News

Himachal Pradesh Cloud Burst: मॉनसून के मौसम में जहां मैदानी इलाकों में बाढ़ से सड़कों और इमारतों को डूबते हुए देखा जा रहा है तो वहीं पहाड़ी इलाके और ज्यादा आफत झेल रहे हैं। देवभूमि उत्तराखंड और हिमाचल में प्रकृति अपने रौद्र रूप में है और चारो तरफ तबाही का खौफनाक मंजर बिखेर रही है। हिमाचल के कई हिस्सों में बीती रात भारी बारिश हुई है। इस बीच हिमाचल के 3 जिलों में बादल फटने की घटना भी घटी।

दरअसल, शिमला, कुल्लू और मंडी जिले में बादल फटने के बाद नदियों-नालों में बाढ़ आने से ऐसी तबाही मची कि भीषण सैलाब में जहां इमारतें और सड़कें ढह गईं तो वहीं 50 से ज्यादा लोग लापता भी हो गए। बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान शिमला में हुआ बताया जा रहा है।

शिमला के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड में बादल फटने से सबसे ज्यादा लोग (लगभग 20 से ज्यादा) लापता हैं। वहीं सभी लापता लोगों की तलाश जारी है। स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक टीम के साथ NDRF और SDRF की टीम राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है। रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक लापता हुए 2 लोगों के शव भी बरामद किए जा चुके हैं।

Cloud Burst Heavy Flood in Shimla, Kullu And Mandi Himachal Pradesh News

Cloud Burst Heavy Flood in Shimla, Kullu And Mandi Himachal Pradesh News

Cloud Burst Heavy Flood in Shimla, Kullu And Mandi Himachal Pradesh News

 

CM सुक्खू ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

3 जिलों में बादल फटने और मची तबाही के बीच 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने और 2 शव मिलने के चलते हिमाचल सरकार अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इमरजेंसी बैठक की है। जहां उन्होंने अधिकारियों से तीनों जिलों में राहत-बचाव कार्य और नुकसान की जानकारी ली है। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले हिमाचल सीएम की तरफ से ट्वीट कर बादल फटने के संबंध में बयान जारी किया गया था।

हिमाचल सीएम की तरफ से कहा गया था- शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। मैं अधिकारियों से संपर्क में हूँ और राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Cloud Burst Heavy Flood in Shimla, Kullu And Mandi Himachal Pradesh News

Cloud Burst Heavy Flood in Shimla, Kullu And Mandi Himachal Pradesh News

 

केंद्र से मदद का आश्वासन, गृह मंत्री ने बात की

हिमाचल के 3 जिलों में बादल फटने और तबाही से केंद्र सरकार भी चिंतित है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बादल फटने के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्रीय सहायता और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया है। वहीं गृह मंत्री के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिमाचल की स्थिति के बारे में सीएम से बातचीत की है।

जेपी नड्डा ने कहा कि, आज हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने के कारण हुए भारी नुकसान से आम जनजीवन प्रभावित होने का दुःखद समाचार मिला। लगातार हो रहे प्राकृतिक आपदाओं के संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर विस्तृत बात कर जानकारी प्राप्त की और केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष  जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल और भाजपा कार्यकताओं से इस संकटपूर्ण समय में प्रदेशवासियों को मदद पहुंचाने की अपील की गई है।

Cloud Burst Heavy Flood in Shimla, Kullu And Mandi Himachal Pradesh News

Cloud Burst Heavy Flood in Shimla, Kullu And Mandi Himachal Pradesh News

Cloud Burst Heavy Flood in Shimla, Kullu And Mandi Himachal Pradesh News