Himachal : मानवाधिकार फाऊंडेशन ने बद्दी में किया कपडा बैंक का आगाज, नेकी की दीवार की तर्ज पर लोग दे सकेंगे कपडे व पुराना सामान
- By Krishna --
- Monday, 20 Mar, 2023
Cloth Bank started in Baddi
Cloth Bank started in Baddi : मानपुरा। साई रोड बददी पर सामाजिक संस्था विजन लाईफ मानव अधिकार फाऊंडेशन ने कपडा बैंक की शुरुआत की। नेकी की दीवार पर इसका संचालन संस्था द्वारा किया जाएगा। कपडा बैंक का शुभारंभ महिला थाना प्रभारी कृष्णा देवी ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विकास ने की। कार्यक्रम में अमरावती कालोनी के लोगों व आसपास के लोगों ने बढ़ चढकऱ भाग लिया। महिला थाना प्रभारी कृष्णा देवी ने कहा कि ने कहा कि विजन लाईफ मानवाधिकारी फाऊंडेशन ने इस प्रकल्प की जो शुरुआत की है वो काबिले तारीफ है।
गरीब व जरूरतमंद लोगों को मिलेगी मदद
इससे गरीब व जरुरतमंद लोगों को बहुत मदद मिलेगी। विकास झा ने कहा कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढने, बिछाने के कपडे, किताबें, खिलौना, बर्तन एवं दवाइयां, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह बददी शहर के जरूरतमंदों के काम आ जाए तो आप उक्त सामान को कपडा बैंक को दे दीजिए। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपडे टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं जिसमें आप नए व पुराने वस्त्र दोनो दे सकते हैं। इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। कपडा बैंक की दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं।
ये रहे मौके पर मौजूद
इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी कृष्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष विकास झा, जिला सोलन महिला प्रमुख अंकिता शर्मा, ओम प्रकाश बंसल, प्रीतम झा, जयेश पाटील, रंजीत पांडे, रवि कुमार, हरविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, संदीप सिंह, संजय सिंह, रुपेश, जितेंद्र कुमार सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें...
High Alert In Himachal : अमृत पाल को लेकर हिमाचल में हाई अलर्ट, CM ने डीजीपी को दिए निर्देश
ये भी पढ़ें...