मुख्तार अंसारी का नजदीकी गिरफ्तार, यू.पी. ने रखा था 1 लाख रुपए का ईनाम
Jugnu Walia Arrested
लखनऊ: Jugnu Walia Arrested: पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (gangster act) के मामले में अब 17 मई को फैसला आएगा. मामले की सुनवाई गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट (mp mla court) में लंबित है. उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने मुख्तार के करीबी जुगनू वालिया को गिरफ्तार किया है. कई मामलों में फरार चल रहे इस 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी पंजाब से हुई है. उसके खिलाफ लखनऊ के आलमबाग में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या का भी आरोप है.
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार जुगनू वालिया का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल, विदेशी करैंसी, स्कोडा कार और दो वॉकी-टॉकीज बरामद किए हैं.
यूपी लाया जा रहा अपराधी (Criminal being brought to UP)
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम को जुगनू वालिया के पंजाब में होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस ने उसे खरार इलाके में दबिश देकर दबोच लिया. पुलिस ने उसे पंजाब की कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन वारंट लिया है और अब उसे यूपी लाया जा रहा है.
उधर, मुख्ताार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले में सुनवाई टल गई है. इस मामले में अब 17 मई को फैसला आएगा. उन्होंने बताया कि कपिल देव सिंह हत्याकांड में भी फैसला आना है.
इस मामले में 20 मई की तारीख लगी है. बता दें कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया था. यह मामला ट्रायल पर है और कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाने के लिए अब 17 मई की तिथि मुकर्रर की है. केस डायरी के मुताबिक गाजीपुर के करंडा में सुआपुर निवासी कपिल देव सिंह की साल 2009 में हत्या हुई थी. इसी मामले को लेकर 2010 में गैंग चार्ट बनाया गया था.
गैंगस्टर के मामले में कोर्ट द्वारा फैसले की तारीख 20 मई को नियत की है. जबकि इससे तीन दिन पहले कोर्ट मोहम्मदाबाद थाने में दर्ज 307 के मामले में 17 मई को फैसला सुनाएगी. मुख्तार के वकील ने कहा कि एमपी-एमएलए कोर्ट में 19 अप्रैल को आने वाले फैसले के दिन एडीजीसी क्रिमिनल द्वारा द्वारा लिखित बहस का अवसर मांगा गया था.
जिसपर कोर्ट ने लिखित बहस के लिए 27 अप्रैल की तारीख नियत की थी. 27 अप्रैल को एडीजीसी क्रिमनल द्वारा लिखित बहस की कॉपी कोर्ट में जमा कराई है. अब गैंगेस्टर के मामले में 20 मई को फैसला सुनाया जाएगा. वहीं, हत्या के प्रयास में मुख्तार अंसारी पर 120 बी के तहत दर्ज मुकदमे में 17 मई को फैसले की तारीख मुकर्रर की गई है.
यह पढ़ें:
नगर निकाय चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से लाई गई अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने किया बरामद
तेज होगी अतीक-अशरफ मर्डर केस की जांच, टीम में 2 नए सदस्य शामिल, प्रयागराज पहुंचा आयोग
बरेली में मटन पर बवाल, दबंग रईसजादों ने कबाब कारीगर को बेरहमी से गोली मार उतारा मौत के घाट