नाराज पत्नी को मनाने के लिए छुट्टी का आवेदन: क्लर्क की दिलचस्प चिट्ठी हुई वायरल, लिखा- रूठकर मायके में जा बैठी है, 3 दिन की छुट्टी दो तो मनाकर घर लाऊं
Clerk Leave Application Viral
Clerk Leave Application Viral : वैवाहिक जीवन के अंदर पति-पत्नी में अगर प्रेम होता है तो झगड़ा भी होता है। बस फर्क इतना है कि कहीं कम होता है और कहीं ज्यादा और बहुत ज्यादा। फिलहाल, झगड़े के बाद फिर से बात बन जाती है लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है। झगड़े का मामला इतना तूल पकड़ लेता है कि पत्नी बैग पैकिंग कर और बच्चों को साथ ले मायके चली जाती है और इसके ऊपर से हद तब हो जाती है, जब पति बुलाता रहता है और वह आती नहीं। पति द्वारा पत्नी को मनाने की बहुत कोशिशें होती हैं। यहां तक कि पति को मायके भी जाना पड़ता है। लेकिन भाई साहब, नौकरी वाला पति क्या करे? वह नौकरी करे या मायके जाकर पत्नी को मनाने बैठे। ऐसा करने के लिए तो फिर छुट्टी चाहिए। लेकिन छुट्टी के लिए कारण क्या बताओगे कि पत्नी को मनाने जा रहे हैं, शर्मा जाओगे।
फिलहाल, आप भले ही शर्मा जाएं लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर BSA के एक क्लर्क ने अपने विभाग को सबकुछ साफ-साफ बता दिया है, कुछ नहीं छिपाया है। जिसके कारण छुट्टी मांगी है, वही कारण लिखा है। दरअसल, शमशाद अहमद नाम के इस क्लर्क ने छुट्टी के आवेदन के लिए बड़ी ही दिलचस्प चिट्ठी लिखी है। क्लर्क ने छुट्टी के लिए लिखी चिट्ठी में लिखा है कि उसे तीन दिन कि छुट्टी चाहिए क्योंकि उसकी पत्नी रूठकर मायके चली गई है। छुट्टी मिलेगी तो उसे मनाकर घर लाऊंगा। बतादें कि, क्लर्क की ऐसी सच्ची चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
पूरी चिट्ठी कुछ ऐसी...
क्लर्क ने लिखा- महोदय, उपरोक्त विषय के संबंध में आपके संज्ञान में लाना है कि पत्नी से प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई। पत्नी बड़ी बेटी और दो बच्चों को लेकर रूठकर मायके चली गई है, जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है। उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पढ़ रहा है। अत: आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को तीन दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।
हाल ही में वायरल हुई थी एक कांस्टेबल की चिट्ठी...
बतादें कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश के बलिया के एक कांस्टेबल ने छुट्टी के लिए अनोखी वजह बताई थी। कांस्टेबल ने छुट्टी मांगते हुए कहा था- "प्रार्थी की शादी को 7 महीने हो गए हैं, अभी तक कोई खुशखबरी नहीं मिली है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा ली है। अब पत्नी के साथ रहना है। इसलिए घर जाना होगा। निवेदन है कि मुझको 15 दिवस की छुट्टी देने की कृपा करें।