स्वच्छता से आती है समृद्धि और सम्पन्नता :- बोहरा
Cleanliness during Swachhata Pakhwada
स्वच्छता पखवाड़ा में 200 विद्यार्थियों व स्टाफ ने ली स्वच्छता की शपथ, श्रमदान कर विद्यालय को किया स्वच्छ
बाड़मेर। Cleanliness during Swachhata Pakhwada: शिक्षा विभागीय निर्देशानुसार आयोजित हो रहे स्वच्छता पखवाड़ा में सोमवार का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में स्टेट अवार्डी व संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में स्वच्छता शपथ व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 200 विद्यार्थियों सहित विद्यालय स्टाफ ने स्वच्छता की शपथ ली ।
अध्यापक डालूराम सेजू ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत् स्वच्छता पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जाना है । जिस कड़ी में सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में स्वच्छता को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने को लेकर 200 से अधिक विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वहीं विद्यार्थियों को अपने-अपने घर, परिवेश आदि स्थानों पर स्वच्छता के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया । तत्पश्चात विद्यार्थियों व स्टाफ ने मिलकर श्रमदान कर विद्यालय को स्वच्छ बनाया ।
स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने शपथ दिलाते हुए कहा कि घर, परिवेश आदि-आदि स्थानों पर साफ-सफाई व स्वच्छता से ही समृद्धि व सम्पन्नता आती है, श्रीवृद्धि होती है । अमन ने कहा कि हम सब मिलकर अपने घर, परिवेश व गांव को पूर्ण स्वच्छ गांव बना सकते है । इसके लिए हमें अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर स्वच्छता को आदत बनाने की जरूरत है। स्वच्छता से ही नाना प्रकार की बीमारियों का स्वतः ही अन्त हो जायेगा। और हमारा जीवन बहुत अच्छा व खुशहाल बन सकेगा ।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ मुकेश बोहरा अमन, राजेश जोशी, डालूराम सेजू, उषा जैन, चन्द्रकला सिहाग, रिया शर्मा, सुभीता मैडम सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें: