बुड्ढा दरिया की सफाई हमारी सरकार की मुख्य प्राथमिकता – डॉ. रवजोत सिंह
![Cleaning of Budha Dariya is the main Priority](https://www.arthparkash.com/uploads/b4f478d8-56b8-4475-98f6-fe129c8ce238.jpg)
Cleaning of Budha Dariya is the main Priority
औद्योगिक गंदे पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और बुड्ढा दरिया में सीधे जाने से रोकने के लिए अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश
चंडीगढ़, 10 फरवरी: Cleaning of Budha Dariya is the main Priority: स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज म्यूनिसिपल भवन में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंजाब विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण विभाग और पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर बुड्ढा दरिया को प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक गंदे पानी की निकासी पर पूरी तरह रोक लगाई जाए ताकि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यक्षमता प्रभावित न हो।
बैठक के दौरान स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि बुड्ढा दरिया को प्रदूषित करने की किसी भी उद्योग या व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आदेश दिया कि जो भी फैक्ट्रियां या इकाइयां नियमों का उल्लंघन कर रही हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक संयुक्त टीम का गठन करे, जिसमें नगर निगम लुधियाना के अधिकारी भी शामिल हों। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त टीम रोजाना जांच करेगी कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कब दूषित होता है और इसके प्रदूषण के लिए कौन से स्रोत जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी रिपोर्ट तैयार कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश को प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए सरकार, प्रशासन और जनता को मिलकर काम करना होगा।
इस अवसर पर बैठक में स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण विभाग के प्रबंधकीय सचिव प्रियंक भारती, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आदर्श पाल सिंह, स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक गुरप्रीत सिंह खैहरा, पीएमआईडीसी के सीईओ दीप्ति उप्पल सहित पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।