इन आसान तरीको से घर के Toilet को करे झट से साफ, छूट जायेंगे पीले दाग-धब्बे
- By Sheena --
- Thursday, 22 Sep, 2022
Clean the toilet at home in these easy ways, it will leave yellow spots
Lifestyle : जिस तरह हम अपने घर को रोज साफ रखते है उसी तरह हमे अपने घर के टॉयलेट की सफाई करना सबसे जरूरी होता है क्योंकि Toilet Seat पर कई सारे बैक्टीरिया पनपते लगते हैं। इन सभी बैक्टीरिया से बीमारियां होने की बहुत ज्यादा संभावना होती है। कई बार टॉयलेट सीट पर यूरीन की वजह से पीले दाग-धब्बे भी हो जाते हैं जिन्हें साफ करने में बहुत परेशानी होती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इन पीले दाग-धब्बे को आसानी से साफ कर सकते हैं।
गर्म पानी से करें सफाई
Toilet seat के पिले और जिद्दी दागो को साफ करने के लिए हमे हर रोज टॉयलेट सीट की सफाई करने के लिए गर्म पानी को टॉयलेट क्लीनर के साथ एक बाउल में मिक्स करना होगा। इसके बाद आपको टॉयलेट सीट को कॉटन के कपड़े से साफ करना होगा। फिर टॉयलेट सीट पर इस बाउल के पानी को धीरे-धीरे करके टॉयलेट सीट पर जहाँ भी दाग है वहां पर डालना होगा। ऐसा करने के कुछ समय बाद टॉयलेट सीट पर लगे पीले दाग साफ हो जाएंगे और साथ ही हमे बाथरूम में रूम फ्रेशनर का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
टॉयलेट की सफाई के लिए इस Oil का करे प्रयोग
अगर आपको टॉयलेट के पीले दाग-धब्बों को साफ करना है तो उसके लिए आप बेबी ऑयल (Baby Oil) का यूज कर सकते हैं। इसको यूज करने के लिए आपको एक हल्के कपड़े पर आयल के कुछ 8 या 10 बूंदों को डालना होगा फिर टॉयलेट सीट पर सबसे पहले सूखे कपड़े से साफ करना होगा फिर आपको उस कपड़े से सफाई करनी होगी जिस कपड़े पर आपने तेल लगाया था। आपको बता दें कि आप इससे टॉयलेट के टैंक की भी सफाई कर सकते हैं। सफाई करने के बाद टॉयलेट सीट से पीले दाग-धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे।
सफेद सिरके से भी होती यही Toilet की सफाई
सफेद सिरका भी एक अच्छा Toilet Cleaner साबित हुआ है। आपको बस करना यह है कि एक गीले कपड़े से टॉयलेट की सीट को साफ करना होगा फिर आपको सफेद सिरके को एक स्प्रे बॉटल में डालना होगा उसके बाद आपको टॉयलेट सीट पर जहां भी दाग है वहां पर स्प्रे करना होगा और एक बड़े टॉयलेट ब्रश से साफ करना होगा। इससे सफाई करते वक्त आपको सावधानी से सफाई करनी होगी। इस तरह से टॉयलेट की सीट आसानी से कुछ मिनटों में ही साफ हो जाएगी।
नींबू के रस से भी निकल सकते है दाग
आपको बता दें कि आप नींबू के रस से भी टॉयलेट सीट को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको विनेगर और नींबू के रस को एक साथ मिक्स करना होगा। फिर आपको टॉयलेट सीट की सफाई करने के लिए टॉयलेट ब्रश का यूज करना होगा। आपको पहले विनेगर और नींबू के रस वाले मिक्सर को सावधानी से टॉयलेट सीट पर डालना होगा। इसके बाद टॉयलेट सीट साफ हो जाएगी। इन सभी तरह से टॉयलेट सीट से पीले दाग-धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे। इस प्रकार हम इन तरीको से अपने घर के toilet को साफ बना सकते है।