clash between hisar villagers and police
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

हिसार ग्रामीणों व पुलिसवालों मेंं भिड़ंत,  देखें क्या है मामला...

Hisar-Barwala-Thana

clash between hisar villagers and police

बरवाला (हिसार)। हिसार के बरवाला में पुलिस और ग्रामीणों में भिड़त हो गई है। इसमें एसएचओ समेत 3 पुलिस कर्मियों और कई ग्रामीणों को चोटें आई हैं। इस बीच एक व्यक्ति ने थाने में ही जहर खा लिया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक तरफ जहां गांव कुंभा के ग्रामीण एकत्रित होकर थाने की ओर चल पड़े हैं, वहीं हिसार से भारी संख्या में पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बरवाला रवाना किया गया है। फिलहाल वहां तनातनी का माहौल बताया जा रहा है।

विवाद में घायल पुलिस वाले भी अस्पताल पहुंचे

जानकारी के अनुसार बरवाला थाने में कुंभा गांव के दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर बुधवार को पंचायत बुलाई गई थी। दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी कि एक युवक अपने मोबाइल फोन से वहां की वीडियो बनाने लगा। एसएचओ ने युवक को वीडियो बनाने से मना किया तो पास खड़े पुलिसकर्मी ने युवक को वीडियो बनाने से रोका। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस कर्मी युवक को खींच कर थाने के अंदर ले जाने लगे तो विवाद बढ़ गया। ग्रामीण पुलिस कर्मियों के साथ भिड़ गए।
 

पुलिस और ग्रामीणों में हुई जबरदस्त भिड़ंत में दोनों पक्षों को चोटें आई। इस बीच गांव कुंभा के ओमप्रकाश ने पुलिस थाने में ही जहर पी लिया। इससे विवाद और बढ़ गया। उसे और घायल पुलिस कर्मियों को बरवाला के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। थाने में विवाद की सूचना ग्रामीणों को लगी तो वे भारी संख्या में बरवाला के लिए निकल पड़े। दूसरी तरफ तरफ पुलिस बल भी हिसार से रवाना किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हैं।