हिसार ग्रामीणों व पुलिसवालों मेंं भिड़ंत, देखें क्या है मामला...
clash between hisar villagers and police
बरवाला (हिसार)। हिसार के बरवाला में पुलिस और ग्रामीणों में भिड़त हो गई है। इसमें एसएचओ समेत 3 पुलिस कर्मियों और कई ग्रामीणों को चोटें आई हैं। इस बीच एक व्यक्ति ने थाने में ही जहर खा लिया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक तरफ जहां गांव कुंभा के ग्रामीण एकत्रित होकर थाने की ओर चल पड़े हैं, वहीं हिसार से भारी संख्या में पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बरवाला रवाना किया गया है। फिलहाल वहां तनातनी का माहौल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बरवाला थाने में कुंभा गांव के दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर बुधवार को पंचायत बुलाई गई थी। दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी कि एक युवक अपने मोबाइल फोन से वहां की वीडियो बनाने लगा। एसएचओ ने युवक को वीडियो बनाने से मना किया तो पास खड़े पुलिसकर्मी ने युवक को वीडियो बनाने से रोका। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस कर्मी युवक को खींच कर थाने के अंदर ले जाने लगे तो विवाद बढ़ गया। ग्रामीण पुलिस कर्मियों के साथ भिड़ गए।
पुलिस और ग्रामीणों में हुई जबरदस्त भिड़ंत में दोनों पक्षों को चोटें आई। इस बीच गांव कुंभा के ओमप्रकाश ने पुलिस थाने में ही जहर पी लिया। इससे विवाद और बढ़ गया। उसे और घायल पुलिस कर्मियों को बरवाला के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। थाने में विवाद की सूचना ग्रामीणों को लगी तो वे भारी संख्या में बरवाला के लिए निकल पड़े। दूसरी तरफ तरफ पुलिस बल भी हिसार से रवाना किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हैं।