Clash between two student organizations near Chaura Maidan, Shimla, 6 injured, case registered in Baluganj Police Station.
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

शिमला के चौड़ा मैदान के समीप दो छात्र संगठनों में हुई मारपीट, 6 घायल; बालूगंज थाना में केस दर्ज

Clash between two student organizations near Chaura Maidan, Shimla, 6 injured, case registered in Baluganj Police Station.

Clash between two student organizations near Chaura Maidan, Shimla, 6 injured, case registered in Ba

शिमला:राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान के समीप मंगलवार को दो छात्र संगठनों में मारपीट हो गई। इस घटना में कई छात्र घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा छात्रों के ब्यान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात मंगलवार दिन में चौड़ा मैदान के समीप हुई, जिसमें छह के करीब छात्र घायल बताए जा रहे हंै। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व इसमें दस के करीब छात्र आरोपी बताए जा रहे है।

दूसरी ओर एसएफआई ने एबीवीपी पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ छात्र कोटशेरा कालेज की ओर जा रहे थे तो चौड़ा मैदान के समीप एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रों से मारपीट की गई।

एसएफआई के जिलाध्यक्ष कमल शर्मा का कहना है कि ने बताया कि इस घटना में उन्हें स्वयं भी चोटे आई है। उनका कहना है कि इसमें एबीवीपी के करीब दस छात्र शामिल है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना में छह के करीब छात्र घायल हुए है।