Clash between two groups over trivial matter in Delhi
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

दिल्ली में मामूली बात पर दो गुटों में झड़प, 4 लोग घायल

Clash between two groups over trivial matter in Delhi

Clash between two groups over trivial matter in Delhi

Clash between two groups over trivial matter in Delhi- नई दिल्ली। उत्तरपूर्वी दिल्ली में दो समूहों के बीच हुई झड़प में चार लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात 11:43 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को जाफराबाद में कश्मीरी बिल्डिंग के पास झगड़े की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मामूली बात पर हुई हिंसा में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायल एक ही समुदाय के हैं।

घायलों की पहचान शाहरुख (30), बंटी (22), फहीम (42) और राशिद (19) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि रात करीब 11:30 बजे राशिद और उसकी बहन कश्मीरी हाउस के पास से गुजर रहे थे, तभी कुछ लड़कों ने उन पर कुछ टिप्पणी की।

डीसीपी ने कहा, "जब राशिद ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। इसमें राशिद के दाहिने हाथ में चोट आई। इसके बाद राशिद ने ब्रह्मपुरी से कुछ लड़कों को बुलाया। दोनों समूह आपस में भिड़ गए और उन्हें मामूली चोटें आईं।"