नगर काउंसिल मुलाजिम आए संघर्ष की राह
Municipal Employees Welfare Association
तीन सौ पदों को भरने की मंजूरी ली, लेकिन भरे गए 170
मोहाली। Municipal Employees Welfare Association: म्यूनिंसिपल इंप्लाईज वेलफेयर ऐसोसिऐशन ने नगर कौंसिल खरड़ के कार्यकारी अधिकारी(executive Officer) तथा परिषद प्रधान को पत्र लिख कर कर्मचारियों सबंधी मांगो(staff demands) पर तुरंत विचार करके इन मांगो को पूरा करने की मांग की है। एसोसिऐशन द्वारा पत्र में लिखा गया है कि पिछली सरकार के समय सफार्इ सेवकों तथा सीवरमैंनो को आऊटसोर्सिंग से कांन्ट्रैक्ट पर करने सबंधी नोटिफिकेशन जारी किया गया था। नगर काउंसिल खरड़(Municipal Council Kharar) द्वारा लगभग तीन सौ कर्मचारियों को कांन्ट्रैक्ट पर करने सबंधी सरकार से मंजूरी ली गई थी परंतु नगर कांउसिल द्वारा केवल 170 के करीब ही सफाई सेवक कांन्ट्रैक्ट पर किये गये हैं। इसके अलावा 30 सीवरमैंनो की मंजूरी ली गई थी जिसके समक्ष 15 सीवरमैंन ही रखे गये हैं। बकाया रहते कर्मचारियों को भी तुरंत कांन्ट्रैक्ट पर करने के लिये कार्रवाही की जाये। इसके अलावा सफाई सेवकों तथा सीवरमैंनों को नियम अनुसार कपड़े धोने और नहाने वाला साबुन भी नही मिल रहा है।
ऐसोसिऐशन द्वारा आऊटसोर्सिग तथा कांन्ट्रैक्ट कर्मचारियों(outsourcing and contract workers) के ईएसआई कार्ड बनाने की भी मांग की गई है औन जिन कर्मचारियों के उक्त कार्ड बनें हुये है, उन कार्डो में परिवारों में विवरण नही है जिस कारण कर्मचारियों के परिवार मैडीकल सुविधा से वंचित रह जाते हैं। इसके अलावा नियम अनुसार जिन कर्मचारियों का पीएफ काटा जाता है, उनके खातों के साथ कर्मचारियों के मोबाइल नंबर लिंक करवाये जायें ताकि कर्मचारियों को समय समय पर पैसा जमा होने की सूचना मिलती रहे। इसके अलावा कर्मचारियों को अपना जमा फंड निकालने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि नगर कौंसिल के कुछ कर्मचारियों द्वारा इसके लिये रिश्वत की मांग की जाती है। ऐसे कर्मचारियों को किसी अन्य शाखा में बदलने की मांग की गई है। इसके अलावा आऊटसोर्सिंग तथा कांन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के वेतन में की गई बृद्वि का बकाया पैसा तुरंत जारी किया जाये। ऐसोसिऐशन द्वारा आरोप लगाया गया है कि नगर कौंसिल की गाडिय़ों के दस्तावेज पूरे नही है। नगर कौंसिल की गाडिय़ों का बीमा, आरसी, प्रदूषण सर्टिफिकेट आदि नही है।
सडक़ पर चलते समय यदि कोई हादसा हो जाये तो गाड़ी चलाने वाले ड्राईवर को किसी ाी तरह की आर्थिक सहायता नही मिल सकती है। ऐसोसिऐशन द्वारा नगर कौंसिल की सभी गाडिय़ों के पूरे दस्तावेज बनवाने की मांग की गई है। ऐसोसिऐशन द्वारा कांन्ट्रैक्ट तथा आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा करवाने की मांग की गई है। एसोसिऐशन द्वारा मांग की गई है कि इन कर्मचारियों का खरड़ नगर कौंसिल या कर्मचारी से सबंधित सोसाईटी द्वारा दुर्घटना बीमा करवाना चाहिये क्योंकि डियूटी के दौरान सफाई सेवकों, सीवरमैंनो तथा स्ट्रीट लाईट कर्मचारी या कोई और काम करने वाले किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक सहायता नही मिलती है। इसके अलावा कुछ कर्मचारियों को मिल रहे वर्दी भत्ते में भी बढ़ौतरी करने की मांग की गई है क्यों कि मंहगाई के चलते कर्मचारियों को कम भत्ते में वर्दी खरीदने में परेशानी हो रही है। ऐसोसिऐशन द्वारा अपने पत्र में कार्यकारी अधिकारी तथा परिषद प्रधान से मांग की गई है कि कर्मचारियों से सबंधित इन मांगो सबंधी पर नगर कौंसिल के आगामी मीटिंग में विचार करके लागू किया जाये।
यह पढ़ें:
Punjab: मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब के सरहदी जिलों में उद्योग के विकास पर अधिक ज़ोर देने का ऐलान
नशों के खि़लाफ़ पंजाब पुलिस की कार्रवाई को मिला जनसमर्थन, पंजाब पुलिस का साथ देने का लिया संकल्प