Citizens of Kurukshetra got gift of 7 projects worth 2277 lakhs

कुरुक्षेत्र के नागरिकों को मिली 2277 लाख की 7 परियोजनाओं की सौगात

Citizens of Kurukshetra got gift of 7 projects worth 2277 lakhs

Citizens of Kurukshetra got gift of 7 projects worth 2277 lakhs

Citizens of Kurukshetra got gift of 7 projects worth 2277 lakhs : कुरुक्षेत्र। प्रदेश सरकार ने कुरुक्षेत्र के नागरिकों को एक साथ एक दिन में 22 करोड़ 77 लाख 14 हजार रुपए लागत की 7 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने का काम किया है। इस सौगात के तहत 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है और एक परियोजना का उद्घाटन हुआ है। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिरोजपुर झिरका नूह से प्रदेशवासियों को 2741 करोड़ रुपए की 347 परियोजनाओं की अनोखी सौगात देने का काम किया है।

7 करोड़ 45 लाख से बनेगा पटेल नगर, हरिगढ़ भोरख से जोधपुरा-जंदेड़ी पर पुल 

हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा ने जिला प्रशासन की तरफ से लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और कुरुक्षेत्र वासियों को 7 परियोजनाओं की सौगात दी है। इससे पहले राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त शांतनु शर्मा ने लोक निर्माण विभाग की 3 करोड़ 10 लाख की लागत से पिहोवा रोड से खेड़ी मारकंडा और सिरसला कनीपला रोड, 69.42 लाख रुपए की लागत से पुराना बाईपास मार्ग, 24.42 लाख की लागत से पिपली में कुरुक्षेत्र रोड से सिरसला और शादीपुर सडक़, केडीबी के 1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से सन्निहित सरोवर पर लगने वाली महर्षि दधीचि की प्रतिमा के निर्माण कार्य, केडीबी के ही 1 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से सोमेश्वर तीर्थ गुमथला गढु के निर्माण कार्य, सिंचाई विभाग की 7 करोड़ 45 लाख की पटेल नगर, हरिगढ़ भोरख से जोधपुरा-जंदेड़ी पर बनने वाले पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा 8 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से नरवाना ब्रांच सिंगल स्पेन स्टील से बने पुल का उदघाटन किया। इन उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्षा कंवलजीत कौर, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, जजपा के जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, नप की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा भी मौजूद रही।

राज्यमंत्री संदीप सिंह ने जिला वासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

राज्यमंत्री संदीप सिंह ने जिला वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से जहां प्रदेशवासियों को 2741 करोड़ की 347 परियोजनाओं की अनोखी सौगात मिली है, वहीं कुरुक्षेत्र के लोगों को भी 22 करोड़ 77 लाख रुपए की 7 परियोजनाओं की सौगात मिली है। इन परियोजनाओं से कुरुक्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को लाभ मिलेगा। इस सरकार ने सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की नीति को आधार मानकर प्रदेश का विकास करने का काम किया है। इस सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया और इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक 100 फीसदी पहुंचाने का काम किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि हरियाणा प्रदेश को आमजन के सहयोग से विकास की पटरी पर तेजी के साथ आगे ले जाना है ताकि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को संपन्न हौर समृद्घ बनाया जा सके।

विधायक ने सीएम का जताया आभार

विधायक सुभाष सुधा ने कुरुक्षेत्र के नागरिकों को 7 परियोजनाओं की सौगात देेने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की पारदर्शी प्रणाली और नेक नीति से समाज के अंतिम व्यक्ति को हर योजना का लाभ मिल रहा है। इस सरकार ने लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का काम किया, बेटियों को शिक्षित करने के लिए हर 20 किलोमीटर पर राजकीय कालेज खोलने का काम किया और प्रदेश के युवाओं के लिए 35 लाख रोजगार के अवसर मुहैया करवाए है। इस सरकार ने पिछले साढ़े 8 साल में किसानों को 10 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का मुआवजा देने का काम किया। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि 31 जुलाई तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर अपनी-अपनी एक-एक एकड़ जमीन का पंजीकरण अवश्य करवाएं और 100 फीसदी जमीन का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसान को सरकार की तरफ से उचित इनाम भी दिया जाएगा। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कुरुक्षेत्र जिले की परियोजनाओं से जिले वासियों को मिलने वाले लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर एक्सईन रितेश अग्रवाल, एक्सईन पंचायती राज विरेंद्र सिंह, नप ईओ देवेंद्र नरवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें ....

हरियाणा में बांध तोड़ने पर गोलियां चलीं; दो गांवों में टकराव, पुलिस ने स्थिति संभाली, प्रदेश के 12 जिलों में लोग भीषण रूप से प्रभावित

 

ये भी पढ़ें ....
 

बाढ़ का कहर; सिरसा में घग्गर के 4 बांध टूटे, करनाल में भी खतरा; बारिश का फिरसे दिया गया है येलो अलर्ट