जौलीग्रांट Airport पर CISF जवानों ने टैक्सी चालक कर दी अभद्रता, विरोध में में हुआ ये
Ruckus of taxi drivers at Jolly Grant Airport
जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर CISF कर्मियों द्वारा टैक्सी चालक के साथ मारपीट करने के बाद टैक्सी चालकों ने हंगामा किया। Airport Taxi Committee के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भारती ने कहा कि एक ड्राइवर ने निजी टैक्सी चालक से पूछताछ की तो CISF कर्मी भड़क गए और अभद्र व्यवहार करने लगे.
यह पढ़ें: PM Modi Uttarakhand Visit: माणा में पीएम मोदी सीमा पर बसे हर गांव के लिए कह दी यह बड़ी बात, यहां पढ़िए.....
Airport Taxi Committee के अध्यक्ष ने कहा कि आरोप है कि उन्होंने स्थानीय टैक्सी चालक के साथ मारपीट और बदसलूकी की. इसके बाद टैक्सी चालकों ने इकट्ठा होकर एयरपोर्ट के पास हंगामा किया. सूचना मिलते ही जौलीग्रांट थाना प्रभारी उत्तम रमोला मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास करने लगे।
यह पढ़ें: नकली डिटर्जेंट बेचने वाले दो युवकों को लोगों ने पकड़ा और कर दिया ये काम
टैक्सी चालकों ने कहा कि CISF कर्मियों को बर्खास्त किया जाए। वह उचित कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। इस दौरान उन्होंने टैक्सी चलाना बंद कर दिया।