Cirkus Day 4 Collection:मंडे टेस्ट में बेकरतब रही कॉमेडी ऑफ एरर्स से भरी 'सर्कस'

Cirkus Day 4 Collection:मंडे टेस्ट में बेकरतब रही कॉमेडी ऑफ एरर्स से भरी 'सर्कस', इतने करोड़ कमाए सिर्फ

Cirkus Day 4 Collection

Cirkus Day 4 Collection

Cirkus Day 4 Collection हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस को क्रिसमस का फायदा नहीं मिला। इतने सुनहरे मौके पर रिलीज होने के बाद भी रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित की गई है आपको बॉक्स ऑफिस पर पिटती नजर आ रही है।

नई दिल्ली। Cirkus Day 4 Collection: क्रिसमस के आसपास रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस को सिनेमाघरों में लगे हुए चार दिन बीत चुके हैं। इस बीच जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' और अभिषेक पाठक की 'दृश्यम 2' की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ जारी है। रोहित शेट्टी की फिल्मों को सफलता की गारंटी माना जाता है, लेकिन इस बार 'गोलमाल' सीरीज जैसी हिट फिल्म देने वाले इस निर्देशक को बड़ा झटका लगा है। ओपनिंग वीकेंड पर उनकी फिल्म टांय-टांय फिस्स हो गई। कुछ ऐसा ही हाल फिल्म रिलीज के पहले सोमवार को भी रहा। बड़े बजट की फिल्म बनाने के बाद भी इसे वैसा रिस्पांस नहीं मिल रहा, जैसा इस निर्देशक की बाकी फिल्मों का रहा है।

टॉप 5 फिल्मों की ओपनिंग के बराबर भी नहीं कलेक्शन

चार दिनों में फिल्म का जितना कलेक्शन हुआ है, उतने के लगभग बराबर या उससे ज्यादा तो इस साल की टॉप 5 फिल्मों ने कमाई कर ली थी। इस साल की 'दृश्यम 2' ने चार दिनों में 76.01 करोड़ का बिजनेस किया था। इसी तरह 'भूल भुलैया 2' ने 66.71 करोड़, 'ब्रह्मास्त्र' ने 50 करोड़ के आसपास, 'राम सेतु' ने 40.20 करोड़ और 'भेड़िया' ने 33.50 करोड़ का कलेक्शन किया।

बॉलीवुड मूवीज रिव्यूज के मुताबिक, 'सर्कस' का चौथे दिन का कलेक्शन 2.25-3 करोड़ के बीच का रहा। इस लिहाज से फिल्म(film in this sense) का टोटल कलेक्शन 23 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।

'सर्कस' का अब तक का कलेक्शन

पहला दिन - 6.25 करोड़

दूसरा दिन - 6.4 करोड़

तीसरा दिन - 8.2 करोड़