CID के मशहूर एक्टर दिनेश फडनीस का निधन; इस वजह से चली गई जान, कुछ दिन पहले ही मनाई शादी की सालगिरह, पल में उजड़ गया सब
CID Actor Dinesh Phadnis Death Reason Latest Update
CID Actor Dinesh Phadnis Death: फेमस क्राइम शो सीआईडी में 'इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स' का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए एक्टर दिनेश फडनीस का निधन हो गया है। दिनेश फडनीस 57 साल के थे और उम्र के इस अधूरे पड़ाव पर उन्होने दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। दिनेश फडनीस के निधन से उनके परिवार को तो गहरा सदमा लगा ही है साथ उनके अन्य चाहने वाले और करीबी भी सदमे में हैं। CID की तो पूरी टीम अपने साथी के जाने से बेहद दुखी है।
बताया जाता है कि, पिछले महीने 20 नवंबर को ही दिनेश फडनीस की शादी की सालगिरह थी और उन्होने यह सालगिरह मनाई भी थी। तब शायद उन्हें या उनके परिवार को यह अंदाजा तनिक भी न रहा होगा कि कुछ दिनों में सबकुछ उजड़ जाएगा। फिलहाल, दिनेश फडनीस के जाने से उनकी पत्नी नयना की दुनिया एक पल में उजड़ गई है। दिनेश फडनीस की एक बेटी भी है। जिसकी शादी हो चुकी है।
दिनेश फडनीस की जान कैसे गई?
बताया जा रहा है कि, एक्टर दिनेश फडनीस का लीवर डैमेज हो गया था। हाल ही में जब उनकी ज्यादा तबीयत बिगड़ी तो उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि, पहले यह भी जानकारी दी जा रही थी कि दिनेश फडनीस को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन बाद में जानकारी दी गई कि दिनेश फडनीस लीवर डैमेज से जूझ रहे थे। बताया जाता है कि, दिनेश फडनीस की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। दिनेश फडनीस के कई अंग काम नहीं कर रहे थे। आखिर में मल्टिपल ऑर्गन फेल्यिर के कारण दिनेश फडनीस को बचाया न जा सका।
बिहार में जन्मे, CID से छोड़ दी अलग छाप
सीआईडी में दिनेश, इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का जो किरदार निभाते थे। उस किरदार को काफी पसंद किया जाता था क्योंकि दिनेश बहुत कॉमेडी भी करते थे। बताते हैं कि, दो नवंबर 1966 में बिहार में जन्मे दिनेश फडनीस ने हमेशा ही एक्टर बनने का सपना देखा और वो इसी के चलते वो एक दिन मुंबई आ गए। मुंबई आने के बाद वह कई जगह काम की तलाश में भटके। लेकिन कई दिनों तक उन्हें कोई काम नहीं मिला।
CID में काम मिलने को लेकर दिनेश फडनीस ने 2012 में 'टेली चक्कर' को एक बार बताया था कि वह जब पहली बार CID के प्रोड्यूसर बीपी सिंह से मिले और काम मांगा। तब बीपी सिंह ने उनसे पूछा कि CID में काम करना चाहोगे तो उन्होने तुरंत हां कर दी थी। दिनेश फडनीस 1998 में CID शो से जुड़े थे और 2018 तक यानी 20 साल तक इसका हिस्सा रहे। दिनेश फडनीस ने CID में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की थी, बल्कि उन्होंने इसके कुछ एपिसोड्स की स्क्रिप्ट भी लिखी थी।
दिनेश फडनीस CID के अलावा अलावा 'फासले', 'आहट' और CIF जैसे शोज का भी हिस्सा रहे। इसके अलावा उन्होने आमिर खान संग फिल्म 'सरफरोश' में भी काम किया। 'सरफरोश' में दिनेश फडनीस ने SI क्राइम ब्रांच को रोल किया था। वह आमिर स्टारर 'मेला' में भी नजर आए थे। इसके अलावा दिनेश ऋतिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' में भी नजर आए। बताया जा रहा है कि, दिनेश फडनीस अपने पीछे 41 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 41 करोड़ रुपये है।