यमुनानगर में सीआईए वन की टीम ने स्नेचिंग के मामले में तीन युवको को किया गिरफ्तार
Case of Snatching
Case of Snatching: सीआईए वन की टीम ने स्नेचिंग के मामले में तीन युवको को गिरफ्तार(arrested three youths) किया है। आरोपी लंबे समय से शहर में स्नेचिंग की वारदातों(incidents of snatching) को अंजाम दे रहे थे आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया(sent to judicial custody) और पूछताछ में आरोपियों ने तीन स्नेचिंग के मामलों का खुलासा किया है।
इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि विश्वकर्मा चौक पर तीन युवक वारदात की फिराक में घूम रहे हैं गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर गुरमेज सिंह, एएसआई रवि प्रकाश, मुकेश रणधीर हरदयाल की टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे तीनों युवकों को गिरफ्तार किया पूछताछ में जिनकी पहचान विष्णु नगर निवासी पंकज राणा, ससौली माजरी निवासी प्रिंस और रवि के नाम से हुई। आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने तीन स्नेचिंग के मामलों का खुलासा किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी लंबे समय से शहर में स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपी प्रिंस की बाइक पर वारदातों को अंजाम दिया गया टीम ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है।
राकेश राणा, इंचार्ज, सीआईए-1
इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि आरोपियों ने 15 दिन बाद ही छोटी लाइन संत पुरा रोड पर पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल छीन लिया। और फिर 15 मिनट बाद आरोपियों ने प्रेम नगर मै फोन पर बात कर रही एक युवती से मोबाइल छीन लिया। उसके बाद युवती को धक्का मारकर फरार हो गए। आरोपियों ने एक ही दिन में दो वारदातों को अंजाम दिया। इसके अलावा बस स्टैंड यमुनानगर के पास से 8 जनवरी को फिर से एक व्यक्ति से फोन स्नेच किया।
यह पढ़ें:
हरियाणा में IAS अफसरों का प्रमोशन; सरकार ने जारी की लिस्ट, देखिए कौन से अफसर शामिल?