सीआईए नरवाना की पुलिस ने दो मामलों में 830 किलोग्राम किया गांजा बरामद

सीआईए नरवाना की पुलिस ने दो मामलों में 830 किलोग्राम किया गांजा बरामद

Ganja recovered in Narwana

Ganja recovered in Narwana

जींद में एक युवक को पकड़ा तो उसकी निशानदेही पर बड़ा तस्कर आया काबू 
दोनों आरोपी मूल रूप से जींद के पड़ोसी गांव मिर्चपुर के रहने वाले 
बड़ा तस्कर छत्तीसगढ़ में खेती-बाड़ी की आड़ में करता था गांजे की तस्करी
बरामद हुए गांजे की कीमत 80 लाख से ज्यादा

नीरज सिंगला
जींद। Ganja recovered in Narwana: 
सीआईए स्टाफ नरवाना की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पहले मामले में सिविल लाइन थाना इलाके में सीआईए स्टाफ नरवाना की पुलिस ने 30 किलो गांजा बरामद किया। आरोपी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दूसरे बड़े गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 800 किलो गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई नरवाना शहर थाना इलाके में की गई। नशा बाजार में बरामद गांजे की कीमत 80 लाख रुपए से ज्यादा बताई जाती है।

जानकारी के अनुसार नरवाना सीआईए की टीम जब जींद कैथल रोड पर मौजूद थी तो उसे सूचना मिली कि जींद में हैबतपुर रोड के पास नेशनल हाईवे पुल की सर्विस रोड पर एक युवक गांजे के साथ खड़ा है जो किसी का इंतजार कर रहा है। इस पर पुलिस ने ताबिश दी और कृष्ण कुमार वासी मिर्चपुर को काबू कर लिया। उसके पास से 30 किलो गांजा बरामद हुआ। यह कार्रवाई जींद के नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ की मौजूदगी में हुई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कृष्ण वासी मिर्चपुर के खिलाफ नशा निरोधक अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस की पूछताछ में कृष्ण ने बताया कि वह यह गांजा सोमबीर पुत्र युद्धवीर वासी मिर्चपुर से खरीद कर लाया है। 
यहां से सीआईए स्टाफ नरवाना की पुलिस ने सोमबीर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। सोमबीर छत्तीसगढ़ में खेती बाड़ी की आड़ में गांजे की तस्करी का काम करता है। वह छत्तीसगढ़ से नरवाना होते हुए टोहाना जाने की तैयारी में था। रजवाहा पुल पर मेला मंडी रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी कर सोमवीर का ट्रैक्टर रुकवाया। ट्राली में धन भरा हुआ था और धान के ऊपर 72 कट्टे रखे हुए थे। इनमें 40 कट्टे में धन और 32 कट्टों में गांजा भरा हुआ था। इन 32 कट्टों में कुल 800 किलोग्राम गांजा था। जिसका थोक बाजार में मूल्य करीब 80 लख रुपए आंका जाता है। नरवाना पुलिस ने यह कार्रवाई उचाना के तहसीलदार निखिल सिंगला की मौजूदगी में की। नरवाना शहर थाना पुलिस ने सोमवीर पुत्र युद्धवीर वासी मिर्चपुर हाल आबाद गांव ओडका थाना आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के खिलाफ निशान निरोधक अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।