सीआईए स्टाफ मोहाली ने किया एक शातिर व नामी चोर गिरफ़्तार, चोरी के करीब 35 मामले दर्ज
- By Kartika --
- Tuesday, 06 Dec, 2022
एसएएस नगर 5 दिसंबर, 2022 : CIA Staff Mohali held a Notorius Thief
एसएएस नगर (SAS Nagar) के वरिष्ठ पुलिस कप्तान डॉ. संदीप कुमार गर्ग (Dr. Sandeep kumar Garg) ने कहा कि बुरे अनसरों (तत्वों) के खिलाफ अभियान के दौरान श्री अमनदीप सिंह बराड़ (Amandeep Singh Brar), पुलिस कप्तान (इन्वेस्टीगेशन), एसएएस नगर, और श्री गुरशेर सिंह (Gursher Singh), उप कप्तान, पुलिस (इन्वेस्टीगेशन), एस ए एस नगर, के नेतृत्व में, शिव कुमार (Shiv Kumar) प्रभारी सीआईए स्टाफ मोहाली और पुलिस थाना फेज-1 मोहाली के मुख्य अफ़सर सुमित मोर (Sumit Maur) की टीम ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में चोरी करने वाले चोर रवि उर्फ पुजारी को मंदिर महादेव कॉलोनी सूरजपुर थाना पिंजौर हरियाणा के पास से गिरफ्तार करने में अहम सफलता हासिल की है।
डॉ. गर्ग ने सम्बंधित जानकारी देते हुए आगे बताया कि दिनांक 12/13 .11. 2022 की मध्य रात्रि को संजीव गर्ग अपने परिवार सहित मकान की पहली मंजिल पर सो रहे थे। दिनांक 13.11.2022 की सुबह मैंने ग्राउंड फ्लोर पर देखा कि कमरा खुला हुआ था, अलमारी के ताले टूटे हुए थे और अलमारी में नगदी/सोने के गहने नहीं थे। जिस पर मुकदमा नंबर - 223 दिनांक 13.11. 2022 ए/डी 457,380,483,411 पुलिस थाना फेज 1 मोहाली में अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में अमल में लाया गया है। मामले की जांच के दौरान रवि कुमार उर्फ विजय उर्फ बाबा पत्तर सुरेश कुमार निवासी मंदिर महादेव कॉलोनी सूरजपुर थाना पिंजौर हरियाणा (उम्र करीब 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पंचकूला, चंडीगढ़, पिंजौर और मोहाली के अलग-अलग थानों में चोरी के करीब 35 मामले दर्ज हैं। जिसने अप्रैल 2022 में अंबाला जेल से बाहर आने के बाद मोहाली में कई चोरियां की हैं। मामले की जांच जारी है। जिससे और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
बरामदगी :-
1. 04 लाख रुपए (भारतीय मुद्रा)
2. एक्टिवा नंबर सीएच 01-एएच-4079 (डुप्लिकेट नंबर) (जो जीरकपुर से चोरी हुआ था)
3. ग्रीन डायमंड सेट,
4. हीरे की चूड़ियाँ,
5. चेन के साथ स्वारोवस्की पेंडेंट,
6. चेन के साथ मार्बल पेंडेंट,
7. चेन और झुमके के साथ नंदी बड़े हरे पत्थर का लटकन,
8. गोल्ड प्लेटेड स्प्रिंग चूड़ी,
9. सोने की परत चढ़ी चूड़ियों का जोड़ा,
10. गोल्ड प्लेटेड कुंदन लॉन्ग सेट,
11. कान की बाली के साथ चांदी की पोल्की लंबी माला,
12. सोना मढ़वाया मोती और हरे मोती,
13. गोल्ड प्लेटेड कुंदन चूड़ियाँ,
14. पर्ल सेट गोल्ड प्लेटेड,
15. हरे कान के आभूषण,
16. डायमंड हाफ इयररिंग्स,
17. मोती के साथ हीरा लटकन,
18. मोती और हीरे के झुमके,
19. हीरा छोटा स्टड,
20. पोलकी डायमंड बिग स्टडविथ एमराल्ड रूबी,