सीआईए-टू पुलिस की टीम ने अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक को गिरफ्तार किया
सीआईए-टू पुलिस की टीम ने अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक को गिरफ्तार किया
पानीपत (संजीत चौधरी) :
सीआईए-टू पुलिस की टीम ने अनाज मंडी में गोदाम के साथ लगती दिवार के पास से एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित पुत्र अंगद निवासी किशनपुरा पानीपत के रूप में हुई। आरोपी से गहनता से पुछताछ में खुलाशा हुआ उसने दोस्तो में रौब दिखाने के लिए करीब ढाई महीने पहले अज्ञात युवक से उक्त अवैध देसी पिस्तौल खरीदा था। गिरफतार आरोपी मोहित को पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया शुक्रवार की साय सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली अनाज मंडी में एक संद्विगध किस्म युवक घूम रहा है, युवक के पास अवैध हथियार होने की संम्भावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपी युवक को काबू कर तलाशी ली तो आरोपी की पेंट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मोहित पुत्र अंगद निवासी किशनपुरा पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार आरोपी मोहित के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानून कार्रवाही अमल में लाई गई।