उत्तरी जोन की संयोजक बनने के बाद पहली बार पंचकूला आई चित्रा सरवारा का हुआ जोरदार स्वागत
उत्तरी जोन की संयोजक बनने के बाद पहली बार पंचकूला आई चित्रा सरवारा का हुआ जोरदार स्वागत
पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा तथा हर घर तक पहुंच करनी होगी: चित्रा
इस सरकार से हर एक वर्ग नाराज परेशान व दुखी है,क्योंकि समाज का ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जिसे इस सरकार ने ठगा नहीं है: योगेश्वर शर्मा
पंचकूला,11 जुलाई। आम आदमी पार्टी की उत्तरी जोन हरियाणा की संयोजक चित्रा सरवारा का आज यहां जिला ईकाई द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वह उत्तरी जोन की संयोजक बनने के बाद पहली बार पंचकूला आई हुईं थीं। पार्टी के उत्तरी जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा एवं जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने उन्हें पुष्प गुच्छे देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिले भर से आप के नये व पुराने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बाद में पार्टी के संगठन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा कुछ लोगों को नई जिम्मेवारियां देने की बात कही गई।
अपने स्वागत से अभिभूत चित्रा सरवारा ने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा तथा हर घर तक पहुंच करनी होगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में हम पंचायती चुनावों में जो उम्मीदवार उतारेंगे, उनकी सूचियां जल्दी ही बना लीं जाएंगी, तथा उनके बारे में सर्वे करवाकर पहले ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी ताकि उम्मीदवार को तैयारी का पूरा अवसर मिल सके। चित्रा सरवारा ने आगे कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ आमजन को जागरंक करते हुए हमें उसकी नाकामियां लोगों को बतानी हैं तथा इस सरकार द्वारा चुनावों के समय आमजन से किये गये उन वायदों की याद भी दिलानी है जो उसने आज तक पूरे नहीं किये। उन्होंने कहा कि हमें विधानसभा चुनावों से पहले आमजन तक पहुंच करते हुए पंचायती चुनावों में अपना परचम फहराना है तथा पार्टी को एक मजबूती प्रदान करनी है।
चित्रा सरवारा का पंचकूला आगमन पर स्वागत करते हुए उत्तरी जोन हरियाणा के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी तथा पार्टी संगठन मजबूत होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आमजन को पार्टी के साथ जोडऩे के लिए खासतौर पर ग्रामीण आंचल के लेागों से भी संपर्क करें तथा उन्हें आप व अरविंद केजरीवाल की नीतियों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि आज इस सरकार से हर एक वर्ग नाराज परेशान व दुखी है,क्योंकि समाज का ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जिसे इस सरकार ने ठगा नहीं है। लोग खुद को छला सा महसूस कर रहें हैं और आप की ओर उम्मीदें लगाये बैठें हैं। बेरोजगार युवा वर्ग तो रोजगार न मिलने के चलते मायूसी में दिशाहीन हो रहा है। हमें उनकी परेशानी की इस घड़ी में उनका साथ देना है तथा उन्हें सही समय का इंतजार करने के लिए कहना है।