Chirag paswan advised goverment to remain aware so that such incidents does not happen again

चिराग पासवान का बिहार हिंसा को लेकर बयान, बोले:नालंदा और बिहारशरीफ की घटना में सरकार से हुई है चूक !

Chirag paswan advised goverment to always remain aware for controlling such cases in Bihar

Chirag paswan advised goverment to remain aware so that such incidents will not happen again

Bihar Violence:राष्ट्रीयअध्यक्ष  चिराग पासवान ने बिहार में हिंसा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सासाराम और नालंदा कांड में अपनी गलती छिपाने के लिए भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। चिराग पासवान ने ये बातें तब कहीं जब बिदुपुर के बिसनपुर राजखंड में आयोजित एक अष्टयाम यज्ञ में शामिल होने के लिए वह पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि अपने पहले ही खुफिया तंत्र से इस तरह की घटनाओं की जानकारी रखे और पर्याप्त प्रशासनिक मुस्तैदी के साथ इस तरह की घटना होने से रोके।

उन्होंने आगे कहा कि सीएम और बिहार सरकार अपनी इस जिम्मेदारी से चूक गए हैं। इसलिए अपनी गलती छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप मढ़ रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर शुक्रवार की देर शाम पहुंचे चिराग ने मीडिया कर्मियों के सवाल पर कहा कि 2024 में बिहार में एनडीए के स्वरूप क्या होगा, यह समय परिस्थिति पर स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल कुछ कहना उचित नहीं है । चिराग का कहना था कि हम दल के संगठन को इस तरह मजबूत करना चाहते हैं कि हमें किसी के साथ जाने की जरूरत नहीं पड़े बल्कि दूसरे लोग हमारे साथ आएं। अपनी बात को आगे खत्म करते हुए चिराग पासवान ने कहा की राजनीति में गठबंधन से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण जनसमर्थन मायने रखता है। कोई भी गठबंधन अपने साथ उन्हीं को शामिल करता है, जिनके साथ जनसमर्थन हो।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/vaccine-shortage-holds-back-bihars-daily-target

https://www.arthparkash.com/internet-services-again-started-by-goverment-in-sasaram