दक्षिण अमेरिका में चीन के मेगापोर्ट से बिगड़ेंगे दोनों देशों के रिश्ते, छिड़ सकती है संसाधनों की जंग?

दक्षिण अमेरिका में चीन के मेगापोर्ट से बिगड़ेंगे दोनों देशों के रिश्ते, छिड़ सकती है संसाधनों की जंग?

China's megaport in South America

China's megaport in South America

नई दिल्ली। China's megaport in South America: दक्षिण अमेरिका में चीन एक बंदरगाह बना रहा है जिससे अमेरिका के साथ उसके संबंध बिगड़ सकते हैं। अब अमेरिका को इसको लेकर चिंता सता रही है। बीजिंग पानी का बंदरगाह बनाने की कोशिश में लगा है, जिसका उद्घाटन इस साल के अंत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरफ से किए जाने की संभावना है।

चीन दक्षिण अमेरिका में बंदरगाह बनाने की कोशिश में है। बता दें कि चीन 3.5 बिलियन डॉलर की लागत से ये बंदरगाह बना रहा है। जो एशिया और दक्षिण अमेरिका के बीच व्यापार को बढ़ावा दे सकता है और चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य निर्यातों के लिए नए बाजार खोल सकता है।

अमेरिका को सता रही चिंता

बंदरगाह पर चीन के नियंत्रण के बाद से अमेरिका के संसाधनों पर चीन की पकड़ और मजबूत होगी, जिसको लेकर दक्षिण अमेरिका चिंता में है। बताया जा रहा है यह पहला ऐसा बंदरगाह है जो 60 फीट की गहराई के कारण मेगा जहाजों को प्राप्त करने में सफल होगा।

अमेरिका और चीन के बीच संबंध पिछले कुछ दशकों में काफी खराब हो गए हैं। हाल के सालों में अमेरिका-चीन सैन्य संपर्कों में भी काफी गिरावट देखी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल चीन ने अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन की कॉल का जवाब तक नहीं दिया था। ऐसा अमेरिकी संसद की तत्कालीन अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की तरफ से ताइवान का दौरा किए जाने के बाद हुआ था।