भारत के सामने नहीं चल पाई चीन की बेईमानी, इवेंट के बाद एथलीट से छीन लिया मेडल

भारत के सामने नहीं चल पाई चीन की बेईमानी, इवेंट के बाद एथलीट से छीन लिया मेडल

Jyothi Yarraji Asian Games 2023

Jyothi Yarraji Asian Games 2023

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 8वें दिन तक 53 मेडल जीते. इसमें ज्योति याराजी ने विमेंस की 100 मीटर हर्डल रेस में सिल्वर मेडल जीता. ज्योति के मेडल को अपग्रेड किया गया. पहले उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिलने वाला था. लेकिन चीन की महिला एथलीट की बेईमानी को लेकर जमकर बवाल हुआ. चीनी खिलाड़ी दोषी पाई गई और उसका मेडल छीन लिया गया. लिहाजा ज्योति को सिल्वर मेडल मिला. 

दरअसल विमेंस 100 मीटर हर्डल रेस में चीन की एथलीट यानी वू ने गलत शुरुआत की. इसके खिलाफ भारत की ज्योति समेत सभी एथलीट्स ने आवाज उठाई. चीनी एथलीट ने अपनी गलती मानने की जगह ज्योति पर ही आरोप लगा दिया. चीनी एथलीट का कहना था कि ज्योति ने गलत शुरुआत की. इसके बाद ज्योति संदेह के घेरे में आ गईं. अंपायर्स ने घटना के रिव्यू के बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई करने का फैसला किया. लेकिन ज्योति ने मैदान नहीं छोड़ा और वे अड़ी रहीं. 

रीप्ले में यह स्पष्ट रूप से दिख रहा था कि चीनी एथलीट ने गलत शुरुआत की है और वह पूरी तरह से दोषी है. चीनी एथलीट की गलत शुरुआत के बाद दूसरे एथलीट्स पीछे दौड़े. हालांकि बाद में चीनी अधिकारियों ने यानी वू से मेडल को छीन लिया. इसके साथ उन्हें डिस्क्वालिफाई भी कर दिया गया. ज्योति ने मजबूती से आवाज को उठाया. इसी वजह से चीनी खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लिया गया.  

बता दें कि ज्योति इस घटना से पहले तीसरे नंबर पर रहने वाली थीं और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिलता. लेकिन जब सही फैसला आया तो उन्हें सिल्वर मेडल मिला. 

यह पढ़ें:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का दावा: कुलदीप सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, भारत खिताब का प्रबल दावेदार

न्यूजीलैंड ने अभ्यास मैच में दी पाकिस्तान को पटखनी, रचिन रवींद्र और चैपमैन बने जीत के हीरो

हांगझोउ में निशानेबाजी में भारत की सफलता का चार्ट एनसीआर में 'वॉर रूम' के अंदर बनाया गया