चीन में भयानक ब्लास्ट से हाहाकार; रेस्टोरेंट में बिछ गईं लाशें, अब तक 31 लोगों की मौत, कई घायल अस्पताल ले जाए गए
China Restaurant Blast Latest Updates
China Restaurant Blast: चीन में एक भयानक घटना घटी है। यहां एक रेस्टोरेंट में गैसीय ब्लास्ट हुआ है। जिसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दस के करीब लोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दमकल और तमाम रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची हुईं थीं। लेकिन ब्लास्ट इतना भीषण था कि लोग बच नहीं सके।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरी घटना बुधवार रात की है। उत्तर पश्चिमी चीन के यिनचुआन में स्थित एक बारबेक्यू रेस्टोरेंट में गैस लीक से होने से अचानक ब्लास्ट हुआ। घटना के वक्त रेस्टोरेंट में लोगों की मौजूदगी थी। जो कि ब्लास्ट की चपेट में आ गए और इस तरह से 31 लोगों की मौत हो गई। जबकि दस के आसपास लोग घायल हुए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। साथ ही ब्लास्ट की वजह से लगी आग को जल्द से जल्द बुझाने का काम शुरू किया गया।
मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
बताया जा रहा है कि, जिन घायलों को अस्पताल लाया गया है। उन सबकी हालत भी गंभीर है। जिससे यह आशंका है कि, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल, रेस्टोरेंट में ब्लास्ट की जांच शुरू हो गई है। चीनी प्रशासन जांच करने में जुट गया है।