Childrens Mutual Funds में निवेश कर बच्चों का भविष्य कर सकते हैं सुरक्षित, बैंक से ज्यादा मिलेगा रिटर्न
Children Mutual Fund
नई दिल्ली। Mutual Fund For Child: आज के समय में पेरेंट्स अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सेविंग्स के बजाय निवेश के बेहतर विकल्प तलाश रहे हैं। बच्चों के लिए किया जाने वाला निवेश अक्सर लंबी अवधि के लिए होता है और बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर कोई ये चाहता है कि उन्हें बेहतर रिटर्न मिले।
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश एक अच्छे रिटर्न वाला विकल्प है। बच्चों के लिए अगर आप म्यूचुअल फंड में अपनी मेहनत की कमाई डालने का सोच रहे हैं तो इक्विटी निवेश के बारे में सोचा जा सकता है। लॉन्ग टर्म में रिटर्न के नजरिए से इक्विटी सबसे अच्छे विकल्पों में से हैं।
क्यों जरूरी है Mutual Fund में निवेश करना? (Why is it necessary to invest in Mutual Fund?)
Mutual Fund आपके बच्चे के भविष्य के लिए पैसे बचाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। म्यूचुअल फंड के इक्विटी विकल्प में निवेश करने से लॉन्ग टर्म में सेविंग्स या एफडी की तुलना में बेहतर रिटर्न का विकल्प मिलता है। इससे बच्चों की पढ़ाई, उनकी शादी या भविष्य में आने वाली इसी तरह की वित्तीय जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। वित्तीय सहायता प्रदान करने के अलावा, चिल्ड्रन गिफ्ट म्यूचुअल फंड शिक्षा सहायता और छात्रवृत्ति जैसे लाभ भी प्रदान करता है।
दो तरह से कर सकते हैं निवेश (You can invest in two ways)
निवेश के लिए आप व्यक्तिगत बाल योजना में निवेश कर सकते हैं या आप एक से अधिक बच्चों के साथ एक संयुक्त खाता खोलने का विकल्प चुन सकते हैं। इस तरह जब बच्चे 18 साल के हो जाते हैं तो प्रत्येक बच्चे को निधि का अपना हिस्सा प्राप्त होता है। इसकी खास बात है कि आप किसी भी समय अपने निवेश के विकल्प को बदल सकते हैं। आपको बता दें कि इस तरह के लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बच्चों के लिए कुछ स्कीम्स भी लॉन्च की गई हैं।
एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रेंस बेनिफिट फंड (SBI Magnum Children's Benefit Fund)
बच्चों के भविष्य के लिए SBI ने खास मैग्नम चिल्ड्रेंस बेनिफिट फंड की शुरुआत की है। यह एक इक्विटी ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड स्कीम है, जिसमें 6 महीने में करीब 7.84 फीसदी, 1 साल में 4.59 फीसदी और 2 साल में लगभग 51.27 फीसदी का रिटर्न मिलता है।
इसके अलावा बाकी फंड्स कुछ इस तरह है... (Apart from this, the rest of the funds are something like this...)
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर(ICICI Prudential Child Care)
- एचडीएफसी चिल्ड्रन गिफ्ट फंड(HDFC Children's Gift Fund)
- टाटा यंग सिटीजन फंड(Tata Young Citizen Fund)
- फ्रैंकलिन की चिल्ड्रन एसेट प्लान (CAP)
- यूटीआई चिल्ड्रेन्स करियर प्लान (CCP)
- एक्सिस चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड(Axis Children's Gift Fund)
निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान (Keep these things in mind before investing)
किसी भी चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
समय तय कर लें- अपने बच्चों के लिए Mutual Fund में निवेश करने से पहले इस बात को तय कर लें कि आप कितने समय तक फंड में निवेश करेंगे। यह 5 साल से लेकर 15 साल या उससे भी ज्यादा समय तक हो सकता है।
तैयार रखें जरूरी दस्तावेज- समय तय करने के बाद यह सुनिश्चित कर लें कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हों। इसमें पहचान, निवास, पते का प्रमाण और उम्र का प्रमाण शामिल है। साथ ही आपको अपना बैंक खाता नंबर भी देना होगा।
रिटर्न का अनुमान- किसी भी म्यूचुअल फंड के पुराने प्रदर्शन के आधार पर यह काफी हद तक तय किया जा सकता है कि इसका रिटर्न कितना मिलेगा, इसलिए इसे भी देख लें।
यह पढ़ें:
WhatsApp New Feature: अब iOS यूजर्स फोटो से कर सकेंगे टेक्स्ट कॉपी, जानें क्या करना होगा
Smart Technology की ये है सबसे बेस्ट और सस्ती स्मार्ट वॉच, देखें इनकी कीमत और फीचर्स
यूबीएस ने क्रेडिट सुइस को 3.23 अरब डालर में खरीदा, स्विट्जरलैंड सरकार ने की घोषणा