विश्व जल दिवस के अवसर पर बच्चों को किया गया जागरूक।
World Water Day
22 मार्च, पंचकूला। विश्व जल दिवस (World Water Day) के अवसर पर बुधवार को नगर निगम, पंचकूला की स्वच्छ भारत मिशन(Clean India Mission) टीम के साथ जन शिक्षण संस्थान(mass education institute) की टीम ने जल को बचाने के लिए भवन विद्यालय स्कूल, सेक्टर-15 पंचकूला में जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की। वार्ड 5 पार्षद जय कुमार कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान जल जीवन मिशन की जिला परियोजना सलाहकार आरजू चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रही। पार्षद जय कौशिक ने बताया कि जल ही जीवन और जल जीवन तंत्र की नीव है और सभी जीवित चीजों का स्त्रोत है।
उन्होंने कहा कि जल के बिना धरती पर जीवन का अस्तित्व समाप्त हो सकता है इसलिए हमें जल को व्यर्थ में नहीं बहाना चाहिए। वहीं आरजू चौधरी ने बच्चों को जल को बचाने के बारे में विस्तार से समझाया और पानी को व्यर्थ ना बहाने के लिए निवेदन किया। सिटी टीम लीडर प्रदीप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में रेजल बड़ोग जोकि ट्राइसिटी की सबसे कम उम्र की कवयित्री है और गर्ल्स इंडिया प्रोजेक्ट की ब्रांड एंबेसडर भी है, ने जल के ऊपर कविता सुनाई, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। जल हमारे जीवन में कितना जरूरी है इस बारे में रेजल बड़ोग ने कविता के माध्यम से विस्तार से बताया।
जन शिक्षण संस्थान की तरफ से कार्यक्रम में एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया और इस माध्यम से बच्चों को पानी के महत्व को समझाया। वहीं आरजे संघमित्रा द्वारा बच्चों से विश्व जल दिवस के ऊपर सवाल पूछे गए और उन्होंने बच्चों को वाउचर दिए। कैसे हम सभी पानी को बर्बाद ना करके भविष्य में जलापूर्ति के लिए बचत कर सकते हैं के बारे में भवन विद्यालय की प्रधानाचार्या गुलशन कौर ने बच्चों को बताया। साथ ही एनजीओ की टीम से बिंदु घनघस ने विद्यालय के सफाईकर्मियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और सभी से पानी की बचत करने की अपील की। डॉ. प्रवीन चौधरी ने बताया कि जल है, तो कल है। इसलिए हमें पानी बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम में रविता, सुमित, नवीन, विपिन पुनिया भी मौजूद रहे।
यह पढ़ें:
हरियाणा में रेवेन्यू अफसरों के तबादले; किस अफसर की अब कहां नियुक्ति? यहां आदेश की कॉपी देखें