Vaccination for Children: 5 से 12 साल तक के बच्चों को लगेगी यह कोरोना वैक्सीन, DCGI की मंजूरी मिली
Children from 5 to 12 years will get this corona vaccine
Vaccination for Children : कोरोना के प्रभाव को देखते हुए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है| देश में बड़ी उम्र के लोगों से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन धीरे-धीरे अब बच्चों तक आ गया है| बतादें कि, अब 5-12 साल के बच्चों के लिए Biological E Limited की Corbevax Corona Vaccine को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) द्वारा आपात मंजूरी दे दी गई है|
यह वैक्सीन 5 साल और इससे ऊपर 12 साल तक के बच्चों को लगाई जा सकेगी| सूत्रों के अनुसार, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आज मंगलवार को ही यह मंजूरी दी है| इसके अलावा DCGI ने 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए ZycovD (Zydus Cadila Vaccine) को भी आपात मंजूरी प्रदान की है|
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट ....
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा- ''भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत होगी''| देखें ट्वीट ...