बार बार इंटरनेट की तार कटने से बच्चों और युवाओं को परेशानी
Frequent Internet Disconnection
नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत कंपनियों को तार अंडरग्राउंड करने के दिए आदेश
चंडीगढ़। करमजीत परवाना : Frequent Internet Disconnection: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट(smart city project) के अंतगर्त नगर निगम द्वारा शहर में सड़कों व गलियों में सभी तारों को अंडर ग्राउंड(under ground) करने का काम शुरू किया गया। वहीं नगर निगम ने प्राइवेट इंटरनेट कंपनियों(Municipal Corporation Private Internet Companies) को भी तारों को अंडर ग्राउंड करने के आदेश दे दिए। वहीं नगर निगम(Municipal Corporation) के कर्मचारियों द्वारा सड़क व गलियों के किनारे लगे खंभों पर लगी खुली हुई इंटर नेट की तारों को हटाया जा रहा है। इसी के चलते शहर के अलग अलग हिस्से में
सभी तरह की ब्रांडबेंड कंपनी की तारों को काटा जा रहा है। हालांकि ब्रांडबेंड की तारों को इस
तरह काटने से लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। परंतु नगर निगम के कर्मचारी
बिना कोई विचार किया खुली पड़ी तारों को लगातार काटे जा रहे है। इसमें कई बार तो नगर निगम के कर्मचारियों ने केबल और बीएसएनएल की तारें भी काट दी।
लोगों के अनुसार ठंड के कहर के कहर के कारण एक ओर शिक्षा विभाग ने आठवीं कक्षा तक के छात्र और छात्राओं की छुट्टियां 21 जनवरी तक कर दी है। जिसके चलते स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑन
लाइन कक्षाओं को शुरू किया है। परंतु नगर निगम के इस कदम के कारण बच्चे अपनी क्लास नहीं लगा पाते । वहीं जब परिजन ब्रांडबैंड कंपनी को शिकायत करती है। तो कंपनी वाले यह कह कर पल्ला झाड़ लेते है कि नगर निगम के आदेश के अनुसार तारों को अंडर ग्राउंड किया जा रहा है।
प्रतिक्रिया / feedback
इस बारे में आरएमडी के स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम धीमान का कहना है कि शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार उन्होंने स्कूल के बच्चों को 21 जनवरी तक
छुट्टियां तो दे दी है। परंतु बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो , इसलिए स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के लिए ऑन लाइन क्लास शुरू की गई। परंतु कई बच्चों को यह शिकायत आती है कि उनके घर के इंटरनेट काम नहीं कर रहा है। परिजन अपनी अपनी नौकरी पर चले जाते है। ऐसे में बच्चे क्लास लगने में असमर्थ हो जाते है। कंपनी को चाहिए कि जल्द से जल्द इस समस्या को समाप्त किया जाए।
वहीं आईटी कंपनी में काम करने वाली मुस्कान अली का कहना है कि उन्हें कई बार घर से भी काम करना पड़ता है। ऐसे में इंटर नेट काम न करे तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं दूसरी कक्षा के आरूही व अमायरा की मां मोनिका गुलाटी का कहना है कि बच्चों के सलाना परिक्षा जल्द ही आने वाली है। जिसके चलते बच्चों को सभी विषय के सेलेब्स को पूरा कर रिविजन भी करनी है। ऐसे में अगर इंटरनेट की तारे बार बार कटती रही तो बच्चों की पढ़ाई में बहुत नुकसान होगा।
इंटरनेट की किसी भी कंपनी को ओपन में तारें डालने की परमिशन नहीं है। उन्हें निर्देश दिए गए है कि वो अपनी सभी इलाके में तारें अंडर ग्राउंड कर ले, अन्यथा उनकी तारों को काट दिया जाएगा। लगभग सभी कंपनियों ने नगर निगम से तारें अंडर ग्राउंड करने की परमिशन ले ली है। जल्द ही शहर में लगभग सभी इंटरनेट की तार अडंर ग्राउंड हो जाएगी ।
यह पढ़ें:
सत्य पाल जैन ने उपकुलपति के सम्मान में लंच का आयोजन किया
चंडीगढ़ प्रशासन ने 2023-24 के लिए केंद्र से मांगे 7000 करोड़, देखिए क्या है पूरी खबर