Himachal : ऊना में चाइल्ड लाइन टीम ने मनाया महिला दिवस
Child line team celebrated women's day in Una
Child line team celebrated women's day in Una : ऊना। चाइल्ड लाइन टीम की ओर से जिला ऊना के पुलिस महिला थाना में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को चाइल्डलाइन टीम की कोऑर्डिनेटर रीना कुमारी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर रीना कुमारी ने कहा कि महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया । पुलिस महिला कर्मी को बैच लगाकर सम्मानित किया गया ताकि बेहतर से बेहतर कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य कर सकती हैं।
महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना होगा
उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना होगा और अपनी बेटी को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलवानी होगी। उन्होंने कहा कि बेटा तो एक घर का ही चिराग होता है, लेकिन बेटी दो घरों का चिराग होती है। इस बात को सभी को बेहतर ढंग से समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। हमारा भी यह फर्ज है कि बेहतर कार्य करनी वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाए और उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया जाए। अवसर पर चाइल्ड लाइन द्वारा बेहतर कार्य करनी वाली महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में काउंसलर नेहा कालिया, टीम मेंबर अशी शर्मा, कुलवीर सिंह, एसएचओ राजेंद्र सिंह , ए एस आई फूला देवी, ए एस आई कुलविंदर सिंह , महिला मुख्य आरक्षी रमना देवी और प्रवीण लता , एच ए एस आई सुखविंदर सिंह और सुरेश कुमार, महिला आरक्षी राम कुमारी, अनिता कुमारी , कर्म कोर, निशा देवी,और नरेश देवी ,कॉन्स्टेबल गौरव सहित अन्य कर्मचारी और लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें...
हिमाचल में पंजाब के पर्यटकों ने दुकानों व घरों में की तोड़फोड़