पंचकूला में बरसाती नाले में डूबा बच्चा, भाई सुरक्षित
- By Vinod --
- Tuesday, 16 Jul, 2024
Child drowns in rainy drain in Panchkula, brother safe
Child drowns in rainy drain in Panchkula, brother safe- पंचकूला। सेक्टर 16 की इंदिरा कॉलोनी से सटे बुढनपुर में बरसात के कारण बहते नाले में दो सगे भाई गिर गए। इनमें से छोटे भाई को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि बड़ा भाई पानी में डूब गया। एनडीआरएफ टीम द्वारा दोपहर साढ़े 3 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन 8 बजे समाप्त हुआ तब तक बच्चे का पता नहीं लग पाया था। समाचार लिखे जाने तक बच्चा लापता है। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि करीब 11 किलोमीटर तक सर्च की गई है। उधर, नाला चंडीगढ़ से सटा होने के कारण हल्लोमाजरा और आसपास के इलाके में भी बच्चे की तलाश मंे जुटे थे।
बच्चों के पिता मोनू ने बताया कि बरसात होने की वजह से बुढनपुर के के नाले में पानी अधिक था। वह अपने काम पर गया हुआ था। वहां उन्हें फोन आया कि उनका बेटा पानी में डूब गया था। वह तुरंत मौके पर पहुंचे। मोनू ने बताया कि उनका छोटा बेटा वरूण है और बड़ा सिमरत है। छोटे बेटे से पूछने पर उसने बताया कि वह सिमरत के साथ आया था। उसने सिमरत से कहा था कि पानी ज्यादा है। इस बीच सिमरत नाले के नजदीक पत्ता तोड़ रहा था कि उसका अचानक पांव फिसल गया और वह पानी में गिर गया। इसके बाद वहां चीखपुकार मच गई।
एनडीआरएफ के रस्क्यू टीम के इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें प्रशासन की तरफ से जैसे ही सूचना मिली वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लाने की गहराई करीब 3 फुट है मगर बरसात का पानी आने के बाद इसकी गहराई करीब छह फुट होने से बच्चा पानी में डूब गया। उन्होंने अपने यंत्रों के माध्यम से बच्चे की काफी तलाश की लेकिन उसका देरशाम साढ़े 7 बजे तक पता नहीं लग सका। उन्होंने बताया कि देरशाम को अंधेरा छाने से बच्चे की तलाश करना कठिन था जिसके चलते ऑपेरशन बीच में ही रोकना पड़ा।
शहर में दोपहर के समय पड़ी बरसात में बुढनपुर में बह रहे बरसाती नाले में नहाने के लिए गए दो सगे भाइयों मंे से बड़ा भाई पानी में डूब गया जबकि छोटे भाई को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।