चंडीगढ़ में तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंदा; मम्मी के साथ दुकान के पास खड़ा था, हंसता-खेलता मौत की भेंट चढ़ गया
Child Died at Car Hit in Chandigarh
Child Died at Car Hit in Chandigarh: चंडीगढ़ में भी अक्सर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है और लोगों की जान चली जाती है| अब ऐसा ही एक हादसा फिर हुआ है और इस हादसे में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है| दिल दहला देने वाला यह हादसा शहर के मलोया क्षेत्र में हुआ| जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक बच्चे को रौंद दिया और इस दौरान उसकी मौत हो गई| मृतक बच्चे के उम्र एक साल के करीब बताई जाती है|
बताया जाता है कि, हादसे के बाद पुलिस को सूचित करते हुए बच्चे को इलाज के लिए पीजीआई में ले जाया गया था| मगर यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया| फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस अब हादसे को लेकर आगे की बनती कार्रवाई कर रही है| आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है| आरोपी कार चालक की पहचान डडू माजरा के रहने वाले पंकज के रूप में हुई है।
मम्मी के साथ दुकान के पास खड़ा था
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे के पिता मोहम्मद मुबारक ने पुलिस को बताया कि उसकी खुद की एक दुकान है| वीरवार को दोपहर के 12:00 बजे के आसपास जब वह अपनी दुकान पर मौजूद था तो इस दौरान उसकी पत्नी मौके पर आई जो कि दुकान के बाहर खड़ी हो गई| पत्नी के साथ बच्चा भी था जी कि उसके साथ ही उसके पांव में ही लिपट कर खड़ा था|
लेकिन इसी दौरान मलोया स्थित गवर्नमेंट स्कूल की तरफ से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने अचानक से आकर बच्चे को टक्कर मार दी| हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का पहिया उसके बच्चे पर चढ़ गया। जिसके बाद बच्चे को खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाया गया| लेकिन अफसोस की उसे बचाया नहीं जा सका| - रिपोर्ट- रंजीत शम्मी