सिटी ब्यूटीफुल के मुख्य सचिव 24 पुलिस कर्मियों को विशिष्ठ/सराहनीय सेवाओ के चलते एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से नवाजे गए
Administrator Police Medal for Distinguished/Commendable Services
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Administrator Police Medal for Distinguished/Commendable Services: रविवार को सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस को लेकर होने वाले भव्य समारोह के दौरान सिटी ब्यूटीफुल के मुख्य सचिव राजीव वर्मा चंडीगढ़ पुलिस के 24 उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेगे।जिन्होंने विशिष्ठ/सराहनीय सेवाओं के चलते कार्य किए। मुख्य सचिव सलामी लेने के बाद सम्मानित पुलिस कर्मियों को एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से नवाजे गए।प्रशासक पुलिस पदक लेने वालों में विशिष्ट सेवाओं के लिए कम्युनिकेशन में तैनात इंस्पेक्टर(ओआरपी) बलजीत सिंह,थाना आईटी पार्क में तैनात सब इंस्पेक्टर सूर्य प्रकाश,पीएलडब्लूसी की महिला एएसआई एलआर इंद्रप्रीत कौर,सुरक्षा विंग के एएसआई एलआर राम प्रकाश,ईओपीएस के हैड कांस्टेबल अशोक कुमार,सराहनीय सेवाओं में थाना मौली जागरा में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर किरणता,ट्रैफिक के सब इंस्पेक्टर करतार सिंह,सुरक्षा विंग की महिला सब इंस्पेक्टर दर्शना देवी,पुलिस लाइन की महिला एसआई एलआर वीणा कुमारी, माउंटेड स्टाफ में तैनात एएसआई देश राज,आरटीसी के एएसआई एल आर सुभाष शर्मा,डीसीसी के एएसआई एलआर लाल बहादुर,थाना 39 के एएसआई एलआर स्वर्ण सिंह,थाना 19 के एएसआई एलआर अशोक कुमार,सुरक्षा विंग के एएसआई एलआर ओम प्रकाश, एसडीपीओ/उतर पूर्व हेड कांस्टेबल सतनाम सिंह,डीसीसी के सीनियर कांस्टेबल हरदीप सिंह,पुलिस मुख्यालय के सीनियर कांस्टेबल संदीप सिंह तोमर,पुलिस मुख्यालय के सीनियर कांस्टेबल सुखजीत सिंह,ईओपीएस के सीनियर कांस्टेबल जीवन सिंह,चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क सेक्टर 23 में तैनात सीनियर कांस्टेबल अमित शर्मा,पुलिस लाइन के सीनियर कांस्टेबल सोमबीर,कम्युनिकेशन में तैनात कांस्टेबल नवदीप सिंह,और ट्रैफिक के कांस्टेबल रवि कुमार को नवाजा जाएगा।