Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu inaugurated and laid foundation stones of developmental projects worth Rs 82.14 crore for the district during his visit to Chamba on Sunday.
BREAKING

मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने रविवार को चंबा दौरे के दौरान ज़िला के लिए 82.14 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए

Chief Minister Sukhvind Singh Sukhu inaugurated and laid foundation stones of developmental projects worth Rs 82.14 crore for the district during his visit to Chamba on Sunday.

Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu inaugurated and laid foundation stones of developmental projec

चंबा:मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने रविवार को चंबा दौरे के दौरान ज़िला के लिए 82.14 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।

उन्होंने 4.55 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय सहस्राब्दी बहुतकनीकी महाविद्यालय के छात्रावास, चील बंगला में 92.98 लाख रुपए से निर्मित मुख्यमंत्री लोक भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत के 1.99 करोड़ रुपए से निर्मित ओपीडी खण्ड, नागरिक अस्पताल चुवाड़ी के 1.48 करोड़ रुपए से निर्मित कर्मचारियों के आवासों, 3.26 करोड़ रुपए से निर्मित राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त के कार्यालय भवन और राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधी विभाग चम्बा के अतिरिक्त अधीक्षक के कार्यालय, पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में 39 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, आवासीय परिसर व नर्सों के लिए छात्रावास का लोकार्पण किया।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 2.11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कांदू-पंजोह सम्पर्क मार्ग (अप्पर पंजोह), 2.28 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कांदू-पंजोह (लोअर पंजोह) सम्पर्क मार्ग, 1.01 करोड़ रुपए की लागत से खजियार में बनने वाले पशु चिकित्सालय भवन, चम्बा शहर के लिए 12.44 करोड़ रुपए की लागत की पेयजल योजना के सुधारीकरण और विस्तार कार्य, पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा के लिए 11.27 करोड़ रुपए की लागत की उठाऊ पेयजल योजना और मंगला में 1.80 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली जल और स्वच्छता केंद्र का शिलान्यास किया।