Chief Minister Sukhu in action

एक्शन में मुख्यमंत्री सुक्खू: विधायकों से वापस ली सारी सुविधाएं, देखें क्या दिए निर्देश

Chief Minister Sukhu in action

Chief Minister Sukhu in action

Chief Minister Sukhu in action- मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद (Chief Minister Sukhwinder Sukhu) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू एक्शन मोड़ में नजर आए। सोमवार को (Congress MLA) कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग शिमला स्थित सचिवालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता (CM Himachal) सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की। इस दौरान सख्ती दिखाते हुए (Himachal MLA) हिमाचल के विधायकों को मिलने वाली सभी वीआईपी सुविधाएं बंद कर दी। अब उन्हें हिमाचल से बाहर (VIP) वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। उन्हें आम नागरिकों की तरह पैसे खर्च करने होंगे। (Chandigarh & Delhi) चंडीगढ़ व दिल्ली स्थित (Himachal Sadan) हिमाचल सदन और (Himachal Bhawan) हिमाचल भवन में रहने पर किराया चुकाना होगा। (Government Guest House) सरकारी गेस्ट हाउसों में उन्हें आम नागरिकों जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

बैठक में उनके साथ (Deputy CM Mukesh Agnihotri) डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। यह बैठक पार्टी की इंटरनल और अनौपचारिक (Meeting) बैठक बताई गई। इसमें मंत्रियों के नामों पर भी मंथन किया गया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और (MLA) विधायक कर्नल धनीराम शांडिल के अलावा कुछ अन्य विधायक भी नहीं पहुंचे।

Chief Minister Sukhu in action- आगे के रोडमैप पर हुई चर्चा

(legislature party) विधायक दल की इस बैठक में (Chief Minister) मुख्यमंत्री सभी विधायकों से काम को लेकर आगे के रोडमैप पर चर्चा हुई। (MLA's) विधायकों से कहा गया कि जिस काम के लिए लोगों ने उन्हें चुनकर भेजा है, उसे करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। सब को मिलकर काम करना होगा। लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। हम सबको मिलकर उन उम्मीदों पर खरा उतरना है।

Chief Minister Sukhu in action- सुक्खू ने विधायकों को किया मोटिवेट

(Assembly Election) विधानसभा चुनाव में जीत कर आए (MLA) विधायकों को (Chief Minister) मुख्यमंत्री सुक्खू ने मोटिवेट भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें काम को लेकर किसी भी तरह की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार और संगठन काम को लेकर उनका पूरा साथ और सहयोग देंगे।

काम के दौरान अगर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी सामने आती है तो वह बिना देरी किए बेझिझक उनसे मिल सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: